भाजपा स्थापना दिवस का समारोह हुआ संपन्न*

*भाजपा स्थापना दिवस का समारोह हुआ संपन्न*
भाजपा पूर्वी नगर मंडल बेतिया ने भाजपा स्थापना दिवस समारोह मनाया। स्थापना दिवस समारोह का आयोजन मंत्री सह प्रवक्ता कार्तिकेय कुमार मिश्रा के निवास स्थान भगवती नगर में संपन्न हुई।कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा झंडोतोलन से आरंभ किया गया। झंडोतोलन के साथ ही डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी,दीनदयाल उपाध्याय जी,पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी को श्रद्धांजलि भी दी गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राधेश्याम पटेल ने किया इन्होने अपने संबोधन में कहा कि अपने खुन पसीने से सींचकर सभी कार्यकर्ताओं ने भाजपा को विश्व की सबसे बडी पार्टी बनाने का कार्य किया है,आज माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी भारत की गौरवशाली संस्कृति के अनुरूप देश के पुनर्निर्माण और गरीब कल्याण की सपना को साकार कर रही है। विशिष्ट अतिथी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आनंद सिंह जी ने कहा कि सभी महापुरुषों एवं कार्यकर्ताओं के बलिदान,त्याग एवं श्रद्धा को नमन करता हूं।अंत्योदय के सिद्धांत को आत्मसात कर सेवा ही संगठन के मंत्र पर हम सभी को सदैव अग्रसर रहना है।महामंत्री नीरज तिवारी ने वर्तमान सरकार एवं मोदी जी के नेतृत्व में अंत्योदय एवं भाजपा की राष्ट्रवादी विचारधारा पर प्रकाश डाला।अपने संबोधन में मंत्री सह प्रवक्ता कार्तिकेय कुमार मिश्रा ने कहा कि हम अपने सभी संस्थापक सदस्यों,नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को नमन करता हूं जिनके परिश्रम से भारतीय जनता पार्टी भारतीय संस्कृति,राष्ट्रवाद और विकासोन्मुखी राजनीति का पर्याय बन चुकी है वहीं इस कार्यक्रम में अनेकों समाज सेवी भाग लिए।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।