बेतिया मंडल कारा में घंटों तक छापेमारी की गई | छापेमारी की मुख्य वजह बढ़ रहे अपराध ग्राफ को कम करना है| हालांकि छापेमारी में कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ | वहीं छापेमारी से कैदियों में हड़कंप मच गया |

बेतिया जेल में सघन छापेमारी, कैदियों में मचा हड़कंप
बेतिया मंडल कारा में घंटों तक छापेमारी की गई | छापेमारी की मुख्य वजह बढ़ रहे अपराध ग्राफ को कम करना है| हालांकि छापेमारी में कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ | वहीं छापेमारी से कैदियों में हड़कंप मच गया |

 आपको बताते चले कि बिहार की सभी जेलों में बुधवार को औचक छापेमारी की गयी | बेतिया मंडल कारा में प्रशासन की तरफ से छापेमारी की गई | अचानक की गई इस छापेमारी से कैदियों में हड़कंप मच गया | जिले के बेतिया मंडल कारा में बेतिया डीएम कुंदन कुमार और एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के नेतृत्व में छापेमारी चली | इस दौरान छापेमारी प्रत्येक वार्ड में कैदियों के सामानों की जांच की गयी | साथ ही जेल परिसर में स्वास्थ्य व्यवस्था से लेकर अन्य चीजों की भी बारीकी से जांच की गई | यह छापेमारी गृह विभाग के आदेश से की गई| यह छापेमारी हुई जब अधिकतर कैदी सो रहे थे | बता दें कि सुबह 6 बजे पूरे दल बल के साथ डीएम कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा मंडल कारा पहुंचे | हालांकि छापेमारी में कुछ भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ | छापेमारी में नगर थाना,काली बाग ओपी, मुफफ्सिल, मनुआपुल ओपी, बानुछापर ओपी थाना सहित कई पुलिस बल मौजदू रही | पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि सभी वार्ड की तलाशी ली गई | तलाशी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ | उन्होंने बताया कि कुछ कैदियों को चिह्नित किया गया है, जिनको दूसरी जेल में जल्द भेजा जाएगा | सुबह 6 बजे से ही बेतिया एसपी और डीएम के नेतृत्व में छापेमारी चल रही है | छापेमारी में एक दर्जन से अधिक थाने की पुलिस मंडल कारा में मौजूद रही | डीडीसी, एसडीएम, एसडीपीओ सदर समेत कई पदाधिकारी छापेमारी में शामिल रहें |

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।