शराब का हुआ विनिस्ट्रीकरण ।
शराब का हुआ विनिस्ट्रीकरण ।
बेतिया से अमित शुक्ला की रिपोर्ट
दो लीटर देशी,उन्नचालिस लीटर विदेशी, कुल छह कांडों शराब विनिस्ट्रीकरण कृष्णकांत, अंचलाधिकारी, सदर ,ममता कुमारी, अवर निरीक्षक ,मध निषेध ,वीरेंद्र ,सत्येंद्र कुमार पांडे, विजय कुमार प्रसाद एएसआई की उपस्थिति में विनिस्ट्रीकरण किया गया। उक्त बातों की जानकारी वीरेंद्र माझी, थानाध्यक्ष रेलवे पीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में शराब का विनिस्ट्रीकरण किया गया।
Comments
Post a Comment