बेतिया जिला परिषद कार्यालय में लोडेड ऑटोमेटिक देसी पिस्टल जिंदा कारतूस व मोबाइल एवं डाइगर चाकू के साथ छः मुजरिम हुए गिरफ्तार।।
बेतिया जिला परिषद कार्यालय में लोडेड ऑटोमेटिक देसी पिस्टल जिंदा कारतूस व मोबाइल एवं डाइगर चाकू के साथ छः मुजरिम हुए गिरफ्तार।।
बेतिया से अमित शुक्ला की रिपोर्ट
बेतिया दिनांक 4:04 2022 को सूचना प्राप्त हुई की बेतिया नगर थाना अंतर्गत जिला परिषद कार्यालय में परिषदीय सैरात की बंदोबस्ती का नीलामी होने वाली है जिसमें कुछ लोग अवैध हथियार से लैस होकर नीलामी की बोली में रंगदारी एवं दहशत फैलाने के उद्देश्य से इकट्ठा हुए हैं वही प्राप्त सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर बेतिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया वहीं गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला परिषद कार्यालय के परिसर से अपराध कर्मी अनुज कुमार सिंह ,कुमार शुभम सिंह पिता शंभू सिंह कोईरी टोला वार्ड नंबर 37 , प्रिंस कुमार पिता चंद्रभूषण प्रसाद साकिन गंडक कॉलोनी थाना मुफस्सिल ,राहुल कुमार पिता राजीव रंजन नौरंगाबाद थाना एवं गुलशन कुमार राय पिता जय नारायण राय साकिन चनपटिया वार्ड नंबर 17 आदित्य कुमार पिता कमल यादव शाकीन बगहा ये लोग पश्चिमी चंपारण के ही रहने वाले हैं। इन लोगों के पास से तीन लोडेड ऑटोमेटिक देसी पिस्टल 12 जिंदा कारतूस 5 मोबाइल एवं तीन डाइगर चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया इस संबंध में बेतिया नगर थाना कांड संख्या 236/ 2022 धारा 143 / 384 / 120 बी भा द वि एवं 25 1 बी ए 26 / 35 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज की गई वही बता दें की छापेमारी दल में शामिल श्री मुकुल परिवल पांडे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सद्दाम हुसैन प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक बेतिया पु आ नी मोहम्मद मुमताज आलम नगर थाना बेतिया के साथ अन्य पुलिसकर्मी दल बल के साथ मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment