बगहा नगर थाना में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने किया योगदान A9 भारत के लिए बगहा से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट

बगहा नगर थाना में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने किया योगदान

A9 भारत के लिए बगहा से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट

आप हमें सहयोग करें, मैं आपकी सहयोग मे हमेशा तत्पर रहूँगा। कहीं कि कोई भी गोपनीय सुचना मोबाइल नंबर 9431822421 पर दें :थानाध्यक्ष 



 बगहा।बगहा पुलिस जिला के बगहा नगर थाना मे नवागत पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने योगदान किया है। उन्होंने बताया कि जनता की समस्या सुनना व त्वरित निष्पादन करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। शराब कारोबारियों के विरुद्ध नकेल कसने व असमाजिक तत्वों पर लगाम लगाना प्राथमिकता के साथ ही चुनौती रहेगी।


 पुलिस इन्स्पेक्टर सह थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप हमें सहयोग करें, मैं आपकी सहयोग मे हमेशा तत्पर रहूँगा। कहीं कि कोई भी गोपनीय सुचना मोबाइल नंबर 9431822421 पर दें। आपकी सुचना गोपनीय रखी जायेगी तथा तुरंत कार्रवाई की जायेगी। वही पुलिस निरीक्षक आनंद कुमार सिंह ने पुलिस अंचल कार्यालय बगहा मे योगदान किया। कहा कि आप हमें सहयोग करें पुलिस प्रशासन आपकी सहयोग मे हमेशा तत्पर रहेंगी।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।