A9 भारत का खबर का असर दिखा बेतिया पुलिस अधीक्षक श्री उपेंद्र नाथ वर्मा ने बैरिया थानेदार दुष्यंत सिंह को किए निलंबित

बिहार में रिमांड होम की सच्चाई भला कौन नहीं जानता है।लेकिन इस सच्चाई को अगर कोई पुलिसवाला बयां करे तो  इसकी गंभीरता को समझा जा सकता है।प•चम्पारण के बेतिया में पुलिस के द्वारा आरोपियों पर कार्रवाई के बदले पीड़िता के घरवालों को रिमांड होम की सच्चाई बताकर धमकाने का ऑडियो वायरल हो रहा है।बेतिया एसपी ने आरोपी थानेदार को किया निलंबित।

बेतिया पुलिस अधीक्षक श्री उपेंद्र नाथ वर्मा की बड़ी कार्रवाई
👇👇आरोपी थाना अध्यक्ष बैरिया थाना दुष्यंत सिंह 👇👇👇👇

👆👆👆👆👆👆👆👇👆👆👆👆👆👆👆
भीओ----बिहार में रिमांड होम में लड़कियों की सुरक्षा पर सवाल पहले से उठते रहे हैं।लेकिन इसबार जो सवाल उठ रहे हैं वो पूरी तरह से गैर-राजनैतिक हैं।बल्कि इसे एक कानून का रखवाला हीं रिमांड होम की सच्चाई को उजागर कर रहा है।एक थानेदार  द्वारा रिमांड होम में लड़कियों के शारीरिक शोषण की बात को पीड़िता के घरवालों के सामने किया जा रहा है।जिस पुलिस का काम पीड़िता को न्याय दिलाना था  वो खुद हीं पीड़ित  परिवार को धमकी दे रही है।दरअसल,ये पूरा मामला बैरिया थाने का है।इसी थाना क्षेत्र के सुदामा नगर गांव की एक लड़की को थाने के चौकीदार शम्भू  साह और उसके बेटे पर भागने का आरोप लगा।इस बाबत जब लड़की के परिजन थाने में शिकायत लेकर गए तो उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई।पीड़ित परिवार के एसपी से मिलने के बाद हीं इस मामले में पीड़ित परिवार से आवेदन लिया गया।और जब,अपहरण के पूरे बारह दिनों के बाद लड़की वापस आई तो थानेदार ने चौकीदार व उसके लड़के को बचाने के लिए पीड़ित परिवार के सामने रिमांड होम में लड़कियों के यौन-शोषण होने की बात करने लगें।पीड़ित परिवार ने थानेदार दुष्यंत सिंह की इस पूरी बात को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। इस पूरे मामले में बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने जांच के बाद आरोपी थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।