डीआईजी ने ड्यूटी में लापरवाही को लेकर मझौलिया थानाध्यक्ष को किया निलंबित63 घंटे से पेंडिंग था स्टेशन डायरीडीआईजी व एसपी के औचक निरीक्षण में अनियमियता उजागर

ब्रेकिंग न्यूज़

डीआईजी ने ड्यूटी में लापरवाही को लेकर मझौलिया थानाध्यक्ष को किया निलंबित
63 घंटे से  पेंडिंग था स्टेशन डायरी

डीआईजी  व एसपी के औचक निरीक्षण में अनियमियता उजागर


 मझौलिया/रविबार की रात पुलिस उप महानिरीक्षक प्रणव कुमार प्रवीण तथा एसपी उपेंद्र कुमार वर्मा ने मझौलिया थाने का औचक निरीक्षण कर डयूटी में कोताही को लेकर इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष अशोक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।निरीक्षण के दौरान थानाअध्य्क्ष के कार्यो और दायित्वों में अनिमियता पाए जाने के बाद डीआईजी ने यह कार्रवाई की।डीआईजी श्री प्रवीण ने बताया कि जांचोपरांत यह पाया गया कि
 थानाअध्य्क्ष अपने अधीनस्थ अधिकारियों से सही तरीके से कार्य लेने में असफल साबित हुए है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि स्टेशन डायरी 63 घण्टे से भी अधिक समय से पेंडिंग है।   पुलिस गस्ती में भी अनियमियता की शिकायत उभरकर सामने आयी है।बताते चले कि पुलिस उपमहानिरिक्षक द्वारा पश्चिम चंपारण जिले में यह दूसरा औचक निरीक्षण है। इसके पूर्व उन्होंने बिगत 07 अप्रैल को चौतरवा थाना का औचक निरीक्षण किया था।डीआईजी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमा में हड़कम्प है।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।