विजिलेंस ने बगहा एक प्रखण्ड के बांसगांव मंझरिया के मुखिया को 15000रुपए घूस लेते किया गिरफ्तार।

विजिलेंस ने बगहा एक प्रखण्ड के बांसगांव मंझरिया के मुखिया को 15000रुपए घूस लेते किया गिरफ्तार।
बगहा/भैरोगंज।पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा एक प्रखण्ड अंतर्गत बांसगांव मंझरिया पंचायत के मुखिया को घूस लेते रंगे हाथ बिहार की निगरानी टीम पकड़ा है।निगरानी की टीम ने जिस मुखिया को रिश्वत लेते धर दबोचा हैं, उसका नाम बृजेश राम है, जो बांसगांव मंझरिया पंचायत के मुखिया हैं। मुखीया सरकारी योजना की मंजूरी दिलाने की एवज में शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की हुई थी। रिश्वत के तौर पर शिकायतकर्ता 15000 रुपया जैसे ही मुखिया को दी,छिपी हुई निगरानी की टीम ने धर दबोच लिया।
इस वक्त की ताजा खबर बगहा से सामने आ रही है. यहां निगरानी विभाग ने एक घूसखोर मुखिया जी को गिरफ्तार किया है. मुखिया जी सरकारी योजना की मंजूरी के एवज में रिश्वत ले रहे थे. निगरानी की टीम ने भैरोगंज थाना इलाके में यह कार्रवाई की है. पटना से आई विजिलेंस की टीम ने बगहा एक प्रखण्ड अंतर्गत बांसगांव मंझरिया के मुखिया को रंगे हाथों पकड़ा है।
निगरानी की टीम ने जिस मुखिया जी को रिश्वत लेते दबोचा है. उनका नाम बृजेश राम है. बृजेश राम मझरिया के मुखिया हैं. उन्होंने सरकारी योजना की मंजूरी दिलाने की एवज में शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की थी. रिश्वत के तौर पर उन्होंने ₹15000 लिए. जैसे ही मुखिया जी को दी गई उन्हें निगरानी की टीम ने धर दबोचा. निगरानी टीम के मुताबिक वार्ड के कार्यों को मूर्तरूप देने हेतु मुखिया ने तीन वार्ड सदस्यों से नजराना मांगा था. इस बात की शिकायत वार्ड सदस्यों ने विजिलेंस को की थी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
दरअसल, वार्ड सदस्यों ने विजिलेंस में इस बाबत शिकायत की थी. विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर मणिकांत ने बताया कि उक्त मुखिया ब्रजेश राम ने तीन वार्ड सदस्यों से 5-5 हजार रुपये मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजनाओं को ऑनलाइन अपलोड करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।
इसी शिकायत के मद्देनजर आरोपी मुखिया ब्रजेश राम को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया और उसे पटना लेकर गई है. विजिलेंस के इस कार्रवाई से वार्ड सदस्यों और मुखिया प्रतिनिधियों में हड़कंप मच गया है।.बताया जा रहा है कि मुखिया की गिरफ्तारी पंचायत भवन से हुई है. गांव में इसकी चर्चा जोरों पर है।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।