मनुआपुल ओपी थाना ने 20 लिटर देशी शराब के साथ दो को किया गिरफ्तार

मनुआपुल ओपी थाना ने 20 लिटर देशी शराब के साथ दो को किया गिरफ्तार
पश्चिम चम्पारण के बेतिया में शराब कारोबारी अभी भी शराबबंदी के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। जिसका नतीजा आए दिन पुलिस की कार्यवाही में शराब और कारोबारी को पकड़ा जा रहा है।

इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा के द्वारा सभी थानों के थानाध्यक्ष को सख्त निर्देश जारी किया गया है। सभी अपने अपने क्षेत्रों में शराब तस्करी व कारोबारियों पर कार्यवाही करें।

उसी निर्देश के आलोक में मनुआपुल ओपी पुलिस ने छावनी में कार्यवाही करते हुए दो शराब कारोबारियों को 20 लिटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

मनुआपुल ओपी थानाध्यक्ष मो अलाउद्दीन ने बताया कि छावनी के अनिल राम पिता स्व. मक्खन राम और श्याम सुंदर राम पिता स्व. कपिलदेव राम को गिरफ्तार किया गया है और जेल भेजा जा रहा है

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।