घर के सेप्टी टैंक से 10 लिटर शराब बरामदघर को पुलिस ने किया सील
बेतिया में पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा के निर्देश के आलोक में समकालीन अभियान के तहत शराब बरामदगी के लिए निरंतर थाना के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। उसी के आलोक में मनुआपुल ओपी पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के लपटही गांव में बुधवार की सुबह सिपाही प्रसाद के घर के सेप्टी टंकी से से देशी शराब की 200 मिलि की 50 पाउच तैयार कर एक सफेद प्लास्टिक में रखकर छिपाया हुआ बरामद किया गया। कुल 10 लिटर देशी शराब को जप्त करने के बाद सिपाही प्रसाद के घर को मनुआपुल ओपी पुलिस के द्वारा सील भी कर दिया गया है।
छापेमारी टीम में मनुआपुल ओपी थानाध्यक्ष मो अलाउद्दीन, प्रशिक्षु अनि राहुल सिंह, अनि नवीन चंद्र चौधरी, सअनि कलक्टर सिंह व संजय कुमार के साथ थाना के सशस्त्र बल सम्मिलित रहें
Comments
Post a Comment