घर के सेप्टी टैंक से 10 लिटर शराब बरामदघर को पुलिस ने किया सील


घर के सेप्टी टैंक से 10 लिटर शराब बरामद
घर को पुलिस ने किया सील
बेतिया में पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा के निर्देश के आलोक में समकालीन अभियान के तहत शराब बरामदगी के लिए निरंतर थाना के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। उसी के आलोक में मनुआपुल ओपी पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के लपटही गांव में बुधवार की सुबह सिपाही प्रसाद के घर के सेप्टी टंकी से से देशी शराब की 200 मिलि की 50 पाउच तैयार कर एक सफेद प्लास्टिक में रखकर छिपाया हुआ बरामद किया गया। कुल 10 लिटर देशी शराब को जप्त करने के बाद सिपाही प्रसाद के घर को मनुआपुल ओपी पुलिस के द्वारा सील भी कर दिया गया है।

छापेमारी टीम में मनुआपुल ओपी थानाध्यक्ष मो अलाउद्दीन, प्रशिक्षु अनि राहुल सिंह, अनि नवीन चंद्र चौधरी, सअनि कलक्टर सिंह व संजय कुमार के साथ थाना के सशस्त्र बल सम्मिलित रहें

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।