जिला सरपंच संघ के हुआ बदलाव जिसमें सभी ने किया अपना योगदान

जिला सरपंच संघ के हुआ बदलाव जिसमें सभी ने किया अपना योगदान
बेतिया पश्चिमी चंपारण जिसमें जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष लालमति देवी बगहा मनोनीत किया गया वही उपाध्यक्ष सुशीला देवी एवं प्रमोद सिंह सिकटा बैरिया को मनोनीत किया गया वहीं कोषाध्यक्ष दीपक तिवारी नौतन को मनोनीत किया गया वही सचिव गुड्डू कुशवाहा गुनाह को मनोनीत किया गया वही उपसचिव दिनेश गिरी मैनाटांड़ को मनोनीत किया गया वहीं सरपंच संजय यादव नौतन को मनोनीत किया गया वहीं सचेतक दिनेश स्वर तिवारी चनपटिया को मनोनीत किया गया वही सचेतक सुभाष जी रामनगर को मनोनीत किया गया वही मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी महासचिव प्रेम कुमार श्रीवास्तव को मनोनीत किया गया वही जिला सरपंच अध्यक्षता में हुआ संपन्न वही सभी ने अपने कार्यों को निभाने का किया संकल्प  

a9भारत के लिए बेतिया से अमित शुक्ला की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।