ट्रांसफार्मर चोरी करने वाला गिरोह बेतिया पुलिस के चंगुल में।
ट्रांसफार्मर चोरी करने वाला गिरोह बेतिया पुलिस के चंगुल में।
अमित शुक्ला की रिपोर्ट
बेतिया- पश्चिम चम्पारण के बेतिया जिला अन्तर्गत दिनांक 14 फरवरी 2022 को सुबह के 30:40 बजे गोपालपुर पुलिस ने गशती के दौरान एक ऑटो को संदिग्ध स्थिति में जाते हुए देखा। वही गोपालपुर पुलिस ने जाते हुए ऑटो का पीछा किया एवं ऑटो में रखे गए चोरी के एक 25 KV ट्रांसफॅर्मर के साथ दो लड़का मनुआपुल ओपी के जोकहा गाँव के नंदु राम के 20 वर्षीय पुत्र सुधन कुमार और सुकट पासवान 19 वर्षीय पुत्र रामायण पासवान को गिरफ्तार कर लिया। उक्त दोनों ने ट्रांसफॅर्मर के चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए घटना में शामिल तीन अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता की बात बताई। उनके निशानदेही पर घटना में संलिप्त और भी अपराधियों को गिरफ्तार करने हेतु एक टीम अनुमंडल पूलिस पदाधिकारी सदर मुकुल परिमल पाणडेय के नेतृत्व में गठित किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल मनुआपुल ओपी जोकहा गांव के संतोष मिश्रा के 19 वर्षीय पुत्र शिबू कुमार,सुकट महतो के 24 वर्षीय पुत्र बब्लू कुमार और मुफस्सिल थाना के मंशा टोला गांव के स्व अब्दुल कादीर के 45 वर्षीय पुत्र मो फरियाद को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। जिसके उपरांत ऑटो और ट्रांसफार्मर को जप्त करते हुए गोपालपुर थाना में 18/22 कांड संख्या 14-02-2022 दर्ज किया गया है। वही छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक सदर अचंल मुनीर आलम,गोपालपुर थानाध्यक्ष राजरूप राय,मनुआपुल ओपी थानाध्यक्ष मो अलाउद्दीन,तकनीकी शाखा प्रभारी राजीव कुमार रजक,तकनीकी शाखा के अनि अरविंद कुमार,गोपालपुर थाना के सअनि कामेश्वर प्रसाद गौतम के साथ तकनीकी शाखा के सिपाही व गोपालपुर थाना के रिजर्व गार्ड सम्मिलित रहे।
Comments
Post a Comment