17/02/2022प•चम्पारण के बेतिया गारमेंट मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल मे आज पारा नर्सिंग स्टाफ ,इनटर्न चिकित्सको के बीच बाहर का दवा लिखने और विहेभियर को लेकर अस्पताल परिसर मे हुई जमकर मारपीट व रोडेबाजी ।आधा दर्जन से अधिक इन्टर्न चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ हुए घायल ।

17/02/2022

प•चम्पारण के बेतिया गारमेंट मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल मे आज पारा नर्सिंग स्टाफ ,इनटर्न चिकित्सको के बीच बाहर का दवा लिखने और विहेभियर को लेकर अस्पताल परिसर मे हुई जमकर मारपीट व रोडेबाजी ।आधा दर्जन से अधिक इन्टर्न चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ हुए घायल ।
अमित शुक्ला कि रिपोर्ट

------बेतिया गारमेंट मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के इमर्जेंसी वार्ड मे पेमेंट को देखने के समय आज बाहर का दवा लिखने व पारा नर्सिंग स्टाफ के विहेबियर को लेकर जमकर, दोनो पक्षो मे मारपीट व रोडेबाजी हुई । आधा दर्जन से अधिक लोग दोनो पक्ष के हुए घायल । इस संबध मे अस्पताल उपाधीक्षक श्रीकांत दूबे ने बताया की अस्पताल परिचारिका और इन्टर्न चिकित्सक के बीच किसी मामले को लेकर मारपीट हुई है जिसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी । वही अस्पताल जब रण क्षेत्र मे तब्दील हुआ तो ईलाज कराने आये मरीज के परिजन ने बताया की यहा ईलाज अभी नही हो रहा है चिकित्सक ईलाज नही करने को कह रहे है । वही इस संबंध अस्पताल परिचारी रश्मि सिंह ने बताई की आज मरिजो का इलाज जब हमलोग कर रहे थे तो इन्टर्न चिकित्सक आये और मारने पिटने लगे ।हमलोग रूम मे बंद होकर अपना जान बचाये है ।इन्टर्न चिकित्सक आये और बैंडेज का आग का गोला बना फेकने लगे । वही इन्टर्न चिकित्सक चिरंजीवी राज ने बताया की आज सुबह जब मरिजो को देखा जा रहा था तब अस्पताल की परिचारिका जो दवा लिख रही थी उसे सही से लिखने को लेकर विवाद बढा इन्टर्न चिकित्सक का कहना है की मरीज को सही दवा नही लिखा जा रहा था इसपर पहले बहस हुई और बाद मे मारपीट शुरू हो गया । वही इन्टर्न चिकित्सक अपनी सुरक्षा की गारंटी की मांग की ।इन्टर्न चिकित्सको ने पुलिस पर भी सुरक्षा देने के बजाय मारपीट करने का आरोप लगाया ।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।