जागरूक मतदाता ही लोकतंत्र के भाग्य विधाता : जिलाधिकारी।

जागरूक मतदाता ही लोकतंत्र के भाग्य विधाता : जिलाधिकारी।
निर्वाचन को समावेशी, सुगम एवं सहभागितापूर्ण बनाने हेतु चलाये जा रहे हैं कई कार्यक्रम।
लोकतंत्र की मजबूती के लिए मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों को भी निभाना होगा।  
12 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह सम्पन्न।
बेतिया। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र विविधताओं से भरा हुआ है इसके बावजूद पूरी तरह स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव सम्पन्न कराया जाता है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी वयस्कों को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। मतबूत देश बनाने के लिए एक-एक वोट कीमती और महत्वपूर्णे है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में 12 वें मतदाता दिवस समारोह के दौरान संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन को समावेशी, सुगम एवं सहभागितापूर्ण बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी किया जा रहा है ताकि शत-प्रतिशत व्यक्ति अपने-अपने मत का प्रयोग कर सके। उन्होंने कहा कि सभी व्यस्कों का वोटर कार्ड होना अत्यंत ही आवश्यक है। वोटर आई कार्ड सभी का बनें। जो व्यक्ति 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके हैं वे निर्वाचक सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज कराएं और निर्वाचन में अपने मत का प्रयोग अवश्य करेंगे। उन्होंने कहा कि मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों को सभी को निभाना होगा ताकि हमारा लोकतंत्र और भी मजबूत हो सके।

उन्होंने कहा कि पश्चिम चम्पारण जिले में एक साथ विधानसभा चुनाव और लोकसभा उप चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये गये हैं। जिला प्रशासन की पूरी टीम ने समन्वित प्रयास कर मेहनत करके यह उपलब्धि हासिल की है। जिस कारण पश्चिम चम्पारण जिले को पुरस्कृत भी किया गया है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का जिलाधिकारी अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर 12 वें राष्ट्रीय मतदाता का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता, श्री नंदकिशोर साह, उप निर्वाचन पदाधिकारी, मो0 गजाली एवं अपर निर्वाचन पदाधिकारी, मो0 अशरफ अफरोज ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के औचित्य पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। इस अवसर पर सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को दिये गये संदेश का प्रसारण किया गया। वहीं जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, की शपथ भी दिलायी गयी।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।