रोटी बैंक के तरफ से असहाय को के बीच बाटा गया कमल भोजन

रोटी बैंक के तरफ से असहाय को के बीच बाटा गया कमल भोजन
A9 भारत के लिए पश्चिमी चंपारण अमित शुक्ला  की रिपोर्ट
रात भर बोलते हैं सन्नाटे
इन सर्द  रातो को  काटे कोई किधर तन्हा।

पश्चिमी चंपारण बेतिया में आज इनके सर्द रातों में थोड़ी मदद की है #शुभम_सौरभ ने मौका था उनके जन्मदिन का ।
जन्मदिन पे इन्होंने खाने और कंबल बांटे  और आज #विशेष_रूप से योगदान रहा #अमित_भाई_साहब और #अजय_भाई_साहब का ।
ये लोग आज #रोटी_बैंक के साथ मिलकर बेतिया के तमाम गरीबों में कंबल का वितरण किया ।
#अमित_भाई_साहब, #अजय_भाई_साहब और #शुभम_सौरभ_जी 
कहे थे हम सब मिलकर करेंगे और बाटेंगे इनकी तकलीफ को।
मानसिक विछिप्त, शारीरिक विकलांग, बेसहारा एवम बेसहारा पशुओं को खिलाने का सिलसिला लगातार जारी है।
#हमारा_संकल्प_अब_कोई_ना_सोए_भूखा 
#रोटी_बैंक_ बेतिया के सदस्य अभिषेक सोनी संजू गिरी राहुल कुमार आलोक कुमार सहित कई सदस्य मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।