हर घर नल का जल योजना के तहत पूर्ण योजनाओं की फंक्शनलीटी की करायी गयी स्थलीय जांच

हर घर नल का जल योजना के तहत पूर्ण योजनाओं की फंक्शनलीटी की करायी गयी स्थलीय जांच।
प्राक्कलन की विशिष्टियों के अनुरूप योजनाओं की पूर्णता नहीं होने की स्थिति में होगी कड़ी कार्रवाई।
बेतिया। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल का जल योजना के तहत योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिले में अधिकांशतः ग्रामीण जलापूर्ति योजनाएं पूर्ण हो गयी है तथा उनसे ग्रामीणों को जलापूर्ति की जा रही है। 
जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार के निदेश के आलोक में आज जिले के 06 प्रखंडों के विभिन्न जिला जन सम्पर्क कार्यालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया
प्रेस विज्ञप्ति (संख्या-03)
22.01.2022

हर घर नल का जल योजना के तहत पूर्ण योजनाओं की फंक्शनलीटी की करायी गयी स्थलीय जांच।

प्राक्कलन की विशिष्टियों के अनुरूप योजनाओं की पूर्णता नहीं होने की स्थिति में होगी कड़ी कार्रवाई।

बेतिया। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल का जल योजना के तहत योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिले में अधिकांशतः ग्रामीण जलापूर्ति योजनाएं पूर्ण हो गयी है तथा उनसे ग्रामीणों को जलापूर्ति की जा रही है। 
जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार के निदेश के आलोक में आज जिले के 06 प्रखंडों के विभिन्न वार्डों में पूर्ण योजनाओं के फंक्शनलीटी की स्थलीय जांच अधिकारियों के दल द्वारा करायी गयी। जांच दल में तकनीकी अधिकारियों को भी शामिल किया गया था ताकि पूर्ण योजनाओं की सूक्ष्मता से जांच की जा सके।

जिन स्थलों पर जांच दल द्वारा जांच की गयी है उनमें बेतिया प्रखंड अंतर्गत बरसत सेना, बैरिया प्रखंड अंतर्गत तधवानंदपुर, बैरिया, पटजिरवा, योगापट्टी प्रखंड अंतर्गत फतेहपुर, मच्छरगांवा, नवलपुर, नौतन प्रखंड अंतर्गत पूर्वी नौतन, पश्चिमी नौतन, जगदीशपुर, मझौलिया प्रखंड अंतर्गत मझौलिया, सरिसवा, रतनमाला, चनपटिया प्रखंड अंतर्गत गिधा, दक्षिणी घोघा, बेतियाडीह, औरैया, रानीपुर रमपुरवा एवं लालगढ़ पंचायतों के नाम शामिल हैं।

जिलाधिकारी द्वारा जांच दल को अपने-अपने आवंटित प्रखंड अंतर्गत सम्बद्ध पंचायतों में क्रियान्वित/संचालित योजनाओं का गहन स्थलीय निरीक्षण करने, स्थानीय लाभुकों का बयान अनिवार्य रूप से दर्ज करने तथा वार्डवार जांच प्रतिवेदन सुस्पष्ट मंतव्य के साथ समर्पित करने हेतु पूर्व में ही निदेशित किया गया था। 

जिलाधिकारी के निदेश के आलोक में जांच दल द्वारा प्राक्कलन की विशिष्टियों के अनुरूप योजनाओं को पूर्ण किया गया है अथवा नहीं की गहनता के साथ जांच की गयी है। जांच प्रतिवेदन में अनियमितता पाये जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी। में पूर्ण योजनाओं के फंक्शनलीटी की स्थलीय जांच अधिकारियों के दल द्वारा करायी गयी। जांच दल में तकनीकी अधिकारियों को भी शामिल किया गया था ताकि पूर्ण योजनाओं की सूक्ष्मता से जांच की जा सके।
जिन स्थलों पर जांच दल द्वारा जांच की गयी है उनमें बेतिया प्रखंड अंतर्गत बरसत सेना, बैरिया प्रखंड अंतर्गत तधवानंदपुर, बैरिया, पटजिरवा, योगापट्टी प्रखंड अंतर्गत फतेहपुर, मच्छरगांवा, नवलपुर, नौतन प्रखंड अंतर्गत पूर्वी नौतन, पश्चिमी नौतन, जगदीशपुर, मझौलिया प्रखंड अंतर्गत मझौलिया, सरिसवा, रतनमाला, चनपटिया प्रखंड अंतर्गत गिधा, दक्षिणी घोघा, बेतियाडीह, औरैया, रानीपुर रमपुरवा एवं लालगढ़ पंचायतों के नाम शामिल हैं।
जिलाधिकारी द्वारा जांच दल को अपने-अपने आवंटित प्रखंड अंतर्गत सम्बद्ध पंचायतों में क्रियान्वित/संचालित योजनाओं का गहन स्थलीय निरीक्षण करने, स्थानीय लाभुकों का बयान अनिवार्य रूप से दर्ज करने तथा वार्डवार जांच प्रतिवेदन सुस्पष्ट मंतव्य के साथ समर्पित करने हेतु पूर्व में ही निदेशित किया गया था। 
जिलाधिकारी के निदेश के आलोक में जांच दल द्वारा प्राक्कलन की विशिष्टियों के अनुरूप योजनाओं को पूर्ण किया गया है अथवा नहीं की गहनता के साथ जांच की गयी है। जांच प्रतिवेदन में अनियमितता पाये जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।