गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की हुई समीक्षा।

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की हुई समीक्षा।
बेतिया। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज कार्यालय प्रकोष्ठ में आज गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के उदेश्य से की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य समारोह स्थल महाराजा स्टेडियम सहित जिले के अन्य झंडोत्तोलन कार्यक्रम स्थलों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। मुख्य समारोह स्थल पर थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क, सैनेटाइजर आदि की समुचित व्यवस्था की जाय। 

उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न विभागों, कार्यालयों द्वारा विकास कार्यक्रमों की निकाली जानी वाली झांकी की ससमय तैयारी कर ली जाय। नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया सहित सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निकाय को निदेश दिया गया कि कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, ब्लीचिंग पाउडर/चूना का छिड़काव, सैनेटाइजेशन आदि कार्य अच्छे तरीके से कराना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही यातायात व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था, सिटिंग अरेंजमेंट आदि की सुदृढ़ व्यवस्था की जाय। 

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहारj सरकार के पत्रांक-70, दिनांक-24 जनवरी 2022 द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर जिला मुख्यालयों में जिला पदाधिकारी द्वारा झंडोत्तोलन कराने हेतु निदेशित किया गया है। वहीं परेड का पूर्वाभ्यास नियमित कराया जा रहा है। साथ ही झांकी से संबंधित तैयारी भी अंतिम चरण में है। 

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, श्री नंदकिशोर साह सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।