जीविका दीदियों द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बैठक का आयोजन*

*जीविका दीदियों द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बैठक का आयोजन* 

बेतिया, जीविका द्वारा 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समूह, ग्राम संगठन संकुल स्तरीय संघ की बैठक में मतदाता जागरूकता पर विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिकार संकुल संघ, मझौलिया मेहरून निशा द्वारा लोकतांत्रिक अधिकारों की चर्चा करते हुए बताया गया कि मताधिकार का प्रयोग हमें अपनी सरकार चुनने में मदद करता है। यह लोकतंत्र को मजबूत बनाए रखने के लिए जरूरी है।
हिन्दुस्तान ग्राम संगठन बैरिया की अध्यक्षा सविता देवी तथा सचिव राजकुमारी देवी द्वारा बैठक को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए बताया कि मताधिकार देश के सभी वयस्क नागरिकों को दिया गया एक महत्वपूर्ण हथियार है। हमें लोकतंत्र की मजबूती के लिए मताधिकार का प्रयोग आवश्यक है।

 नारी शक्ति संकुल स्तरीय संघ के अध्यक्ष नंदा देवी द्वारा संकुल संघ कार्यालय में बैठक का आयोजन करते हुए जीविका दीदियों को सदैव अपने संवैधानिक अधिकारों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया गया। उन्होंने बताया कि जीविका से जुड़ने के बाद दीदियों में स्वयं तथा समाज के प्रति जागरूकता आई है। पात्र लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु फॉर्म तैयार करने में भी जीविका दीदी की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। बैठक के दौरान जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसके पश्चात दीदियों द्वारा अपने पोषक क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता हेतु रैली का भी आयोजन करते हुए स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना में अपने प्रभावी योगदान की भी शपथ ली गई।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।