बेतिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता ट्रैक्टर चालक हत्याकांड के चार आरोपी को किया गिरफ्तार
बेतिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता ट्रैक्टर चालक हत्याकांड के चार आरोपी को किया गिरफ्तार
A9 भारत के लिए पश्चिमी चंपारण बेतिया से अमित शुक्ला की रिपोर्ट
प0 चंपारण बेतिया। जिले मैं पिछले दिनों लौरिया थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर चालक सूरज कुमार की हत्या अज्ञात अपराधियों द्वारा कर दी गई थी एवं ट्रैक्टर ट्रॉली को ईट सहित गायब कर दिया गया था। इस संबंध में लौरिया थाना कांड संख्या 326/21 दिनांक 30.12. 2021 धारा 302/ 201/ 34 भादवी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया एवं कांड उद्भेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरकटियागंज एवं तकनीकी शाखा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया ।जिसके अनुसंधान के क्रम में दिनांक 6.1. 2022 को सूचना मिली कि घटना में संलिप्त अपराधी लौरिया थाना क्षेत्र के ग्राम मझरिया के निवासी है । टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर मझरिया में छापेमारी कर प्रदीप शर्मा एवं अरविंद मिश्रा दोनों पिता हरेंद्र मिश्रा मझरिया को एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस ,घटना पर प्रयुक्त एक लोहे का दाब, एक बाइक, दो मोबाइल ,2400 कुणाल मारट ईट ,ट्रॉली सहित एवं दो लाल रंग का जैकेट के साथ गिरफ्तार किया गया ।इस संबंध में लौरिया थाना कांड संख्या 06/ 2022 दिनांक 6.1 .2022 धारा 25 (1-बी)ए26 /35 आरमस एक्ट दर्ज किया गया है ।वही पकड़ाए दोनों अपराध कर्मी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार हत्या में संलिप्त अन्य दो अपराधी कर्मी विनोद राम उम्र 47वर्ष पिता रामधारी राम नई बस्ती मांगुराहा लोरिया एवं राजन दास उम्र 22 वर्ष पिता सुरेश दास थाना बानुछापर को घटना में एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर न्यायायीक हिरासत में भेजा गया ।छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार नरकटियागंज, रामाश्रय यादव पुलिस निरीक्षक शिकारपुर अंचल, पु.अ.निरीक्षक विनोद कुमार थानाध्यक्ष लोरियां ,पुलिस निरीक्षक उदय कुमार थानाध्यक्ष साठी, सज्जाद गद्दी थानाध्यक्ष शनिचरी, खालिद अख्तर पु.अ.नि. निरीक्षक प्रभारी तकनीकी शाखा बेतिया आदि शामिल रहें। उक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने शुक्रवार को दी।
Comments
Post a Comment