संभावित बाढ़ एवं कटाव से गांवों को बचाने के लिए अभी से करें कारगर कार्रवाई : जिलाधिकारी।
सभी संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को संभावित कटाव वाले स्थलों का फिजिकल वेरिफिकेशन करने का निदेश।
संभावित बाढ़, कटाव से निपटने हेतु की जा रही तैयारियों की हुई गहन समीक्षा।
बेतिया। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में आज संभावित बाढ़, कटाव से निपटने हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा कार्यालय प्रकोष्ठ में की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि संभावित बाढ़ एवं कटाव से निपटने के लिए सभी तैयारियां ससमय कर ली जाय ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने सभी कार्यपालक अभियंताओं को निदेश दिया कि एक सप्ताह के अंदर सभी संभावित कटाव वाले स्थलों का फिजिकल वेरिफिकेशन करते हुए अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे। साथ ही बाढ़ एवं कटाव से बचाव हेतु अग्रतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है, बिना किसी लापरवाही एवं कोताही के त्वरित गति से इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाय। संभावित कटाव वाले स्थलों पर सुरक्षात्मक कार्य पूर्व में ही कराना अतिआवश्यक है। सभी कार्यपालक अभियंता संभावित कटाव से बचाव हेतु सभी व्यवस्थाएं करें। कटाव निरोधी कार्य एवं फ्लड फाइटिंग वर्क में गुणवता के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा। हर हाल में मानक के अनुरूप कार्य होना चाहिए। कहीं से भी गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, श्री नंदकिशोर साह, प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा कोषांग, श्री अनिल राय, उपस्थित रहे तथा सभी एसडीएम, कार्यपालक अभियंता वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।
Comments
Post a Comment