में मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए सभी व्यवस्थाएं रखें अपडेट : जिलाधिकारी।
में मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए सभी व्यवस्थाएं रखें अपडेट : जिलाधिकारी।
सी ब्लॉक अवस्थित मुख्य द्वार पर एप्रोच का निर्माण करते हुए जलजमाव से मुक्त कराने का निर्देश।
जीएमसीएच के शेष बचे भवनों एवं अन्य आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश।
बेतिया। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार कहा कि जीएमसीएच में मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में सभी आवश्यक दवाएं, कोविड एसेंसिएल ड्रग, ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था अपडेट रखी जाय ताकि मरीजों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा। साथ ही आईसीयू, पीकू वार्ड, वेंटिलेटर, एंबुलेंस सहित तकनीशियनों की व्यवस्था भी अपडेट रखी जाय। जिलाधिकारी जीएमसीएच अधीक्षक, एल एण्ड टी के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में निदेशित कर रहे थे।
जिलाधिकारी ने कहा कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था बेहद ही आवश्यक है। जलजमाव की समस्या का तुरंत निराकरण करें। ताकि आने-जाने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। साथ ही जीएमसीएच के सी ब्लॉक अवस्थित मुख्य द्वार पर एप्रोच का निर्माण तुरंत कराना सुनिश्चित कराया जाय।
उन्होंने निदेश दिया कि जीएमसीएच के शेष बचे भवनों का निर्माण एवं अन्य आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में तेजी लायी जाय। उन्होंने कहा कि रेसिडेंट डॉक्टर बिल्डिंग बनाने, चहारदीवारी का निर्माण कराने में आ रही बाधाओं को तुरंत दूर किया जाय। साथ ही एडमिनिस्ट्रिशन ब्लॉक बनाने की दिशा में तेजी के साथ कार्य किया जाय।
उन्होंने कहा कि मरीजों के परिजनों के बैठने के लिए प्री फायर वेटिंग रूम अविलंब फंक्शनल करायें। वेटिंग रूम में पर्याप्त रौशनी, कुर्सी, मेज, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय आदि की व्यवस्था अपडेट रहनी चाहिए। इसके साथ ही मरीजों के भर्ती से लेकर उनके स्वस्थ होकर जाने तक की सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि जीएमसीएच अवस्थित एलएमओ ऑक्सीजन प्लांट तक जाने वाले रास्ते को अविलंब दुरूस्त किया जाय। किसी भी सूरत में जलजमाव एवं अन्य परेशानियां उत्पन्न नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि जीएमसीएच में भर्ती मरीजों के खान-पान की व्यवस्था, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था पूरी तरह सुदृढ़ होनी चाहिए। किसी भी सूरत में गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिए। ऐसा पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।
इस अवसर पर अधीक्षक, जीएमसीएच, डॉ0 प्रमोद तिवारी, एल एण्ड टी के अधिकारी, श्री अशोक कुमार सहित अन्य संबंधित डॉक्टर, अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment