अज्ञात महिला की मिली शव की हुई पहचान, हत्या में संलिप्त पिता सहित तीन भी हुए गिरफ्तार

चंपारण
अज्ञात महिला की मिली शव की हुई पहचान, हत्या में संलिप्त पिता सहित तीन भी हुए गिरफ्तार
अज्ञात महिला की मिली शव की हुई पहचान, हत्या में संलिप्त पिता सहित तीन भी हुए गिरफ्तार

A9 भारत के लिए बेतिया से अरुण कुमार की ब्यूरो रिपोर्ट :-
विगत सितम्बर माह में चनपटिया थाना के पोखरिया राय मलनी चवर से बरामद अज्ञात महिला के शव का मामला बेतिया पुलिस ने सुलझा लिया है। इस संबंध में पुलिस ने शव की पहचान करते हुए इस संबंध में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।मामले की खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह बात सामने आई थी कि महिला की हत्या गला दबाकर की गई है। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात महिला की हत्या का एक मामला चौकीदार रम्भू कुमार यादव के ब्यान पर दर्ज कर किया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मामले की उद्भेदन करने और महिला की अज्ञात शव की पहचान हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मुकुल परिमल पांडे के नेतृत्व में एक टीम गठित कर शीघ्र ही इस मामले का खुलासा करने का निर्देश दिया।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।