माह नवंबर-दिसंबर 2021 में पॉस मशीन के माध्यम से टॉप-20 फर्टिलाइजर बायर्स को वितरित किए गए उर्वरक की करायी गयी जांच।


माह नवंबर-दिसंबर 2021 में पॉस मशीन के माध्यम से टॉप-20 फर्टिलाइजर बायर्स को वितरित किए गए उर्वरक की करायी गयी जांच।

जांच दल में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ कृषि समन्वयकों को किया गया शामिल।

जांचोपरांत गड़बड़ी उजागर होने पर होगी कड़ी कार्रवाई। 

बेतिया। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार के निदेश के आलोक में 12 जनवरी को पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के द्वारा माह-नवंबर 2021 एवं दिसंबर 2021 में पॉस मशीन के माध्यम से टॉप 20 फर्टिलाइजर बॉयर्स को वितरित किए गए उर्वरक की विस्तृत एवं गहन जांच जिलास्तरीय पदाधिकारियों से करायी गयी। जांच दल में कृषि समन्वयकों को भी शामिल किया गया है ताकि सुलभ तरीके से जांच किया जा सके। 

जिलाधिकारी के निदेश के आलोक में जिन प्रखंडों में जांच दल द्वारा उर्वरक वितरण की जांच करायी गयी है उनमें जिले के बेतिया, नौतन, चनपटिया, मझौलिया, नरकटियागंज, मैनाटांड़, गौनाहा, सिकटा, बगहा-01, बगहा-02 एवं भितहां प्रखंड शामिल है। बेतिया प्रखंड अंतर्गत वितरित किये गये उर्वरक की जांच के लिए श्रीमती मयंक सिंह, वरीय उप समाहर्ता को प्राधिकृत किया गया। 

वहीं श्रीमती सरनप्रीत कौर, सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग को नौतन प्रखंड, श्री प्रणव कुमार प्रभाकर, जिला खनिज विकास पदाधिकारी एवं श्री अखिलेश कुमार, सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण को को चनपटिया प्रखंड, श्री शशि कुमार सक्सेना, श्रमाधीक्षक को मझौलिया प्रखंड, श्री आमीर सोहेल, कार्यपालक पदाधिकारी को नरकटियागंज प्रखंड, श्री मनीष कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, श्री विवेक भारती, जिला उद्यान पदाधिकारी, श्री नईम नोमनी, सहायक निदेशक, रसायन कृषि विभाग को मैनाटांड़ प्रखंड, श्री अजय प्रकाश राय, बीडीओ को गौनाहा प्रखंड, श्रीमती मीरा शर्मा, बीडीओ को सिकटा प्रखंड, श्री अमित कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बगहा को बगहा-01 प्रखंड, श्री ऋषिकेश अवस्थी, कार्यपालक पदाधिकारी को बगहा-02 एवं श्री पन्नालाल, बीडीओ, भितहां को भितहां प्रखंड अंतर्गत वितरित किये गए उर्वरक की जांच हेतु जिम्मेदारी दी गयी।

जांच दल द्वारा 12 जनवरी को सुबह 08.00 बजे से ही टॉप-20 फर्टिलाइजर बॉयर्स की विस्तृत एवं गहन जांच की गयी है तथा जांच प्रतिवेदन जिला गोपनीय शाखा को समर्पित किया गया है। जांच दल द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर निर्गत दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया गया।

जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण द्वारा कहा गया है कि जिला अंतर्गत खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के द्वारा माह-नवंबर 2021 एवं दिसंबर 2021 में पॉस मशीन के माध्यम से टॉप 20 फर्टिलाइजर बॉयर्स को वितरित किए गए उर्वरक की विस्तृत एवं गहन जांच शेष प्रखंडों में भी करायी जाय। जांचोपरांत वितरित किये गये उर्वरक में गड़बड़ी उजागर होने पर संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। किसी भी सूरत में अनियमितता एवं कोताही बरतने वालों को बख्शा नहीं जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।