बगहा के नरईपुर में शीघ्र बनेगा जलमीनार।जलमीनार हेतु भूमि हस्तानांतरण की प्रक्रिया हुई पूर्ण।


बगहा के नरईपुर में शीघ्र बनेगा जलमीनार।
जलमीनार हेतु भूमि हस्तानांतरण की प्रक्रिया हुई पूर्ण।

बेतिया। बगहा के नरईपुर में जलमीनार का निर्माण करने हेतु भूमि हस्तानांतरण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है। जलमीनार का निर्माण हो जाने के उपरांत आसपास के हजारों व्यक्तियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।

इसी परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि कार्यपालक अभियंता, बुडको जलमीनार निर्माण हेतु अग्रतर कार्रवाई प्रारंभ करें। जलमीनार के निर्माण में विभागीय दिशा-निर्देर्शों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

अपर समाहर्ता, श्री नंदकिशोर साह ने बताया कि बगहा-02 अंचल के नरईपुर में 0.20 डिसमिल भूमि संबंधित विभाग को हस्तानांतरित कर दी गयी है। यह भूमि सार्वजनिक उपयोग, भूदान, मंदिर, मस्जिद, कब्रिस्तान, सैरात, भू-हदबंदी, देवस्थान एवं अन्य सभी प्रकार के विवाद से वंचित है तथा जलमिनार निर्माण के लिए उपर्युक्त है।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।