चम्पारण के बेतिया से बड़ी खबर है जहां जिला बाल कल्याण समिति ने पुलिस की मदद से नौ नाबालिग लड़कियो को आरकेष्ट्रा से मुक्त कराया है
चम्पारण के बेतिया से बड़ी खबर है जहां जिला बाल कल्याण समिति ने पुलिस की मदद से नौ नाबालिग लड़कियो को आरकेष्ट्रा से मुक्त कराया है
बाल कल्याण समिति ने उस वक्त धावा बोला जब लड़कियो से आरकेष्ट्रा में काम कराया जा रहा था जिसके बाद पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की गई और सभी लड़कियो को मुक्त कराया गया।
मुक्त कराई गई सभी लड़कियां पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं जिनके परिवार वालो को सूचना दे दी गई है । पूजहां श्रीनगर थाना क्षेत्र में संयुक्त कार्रवाई की गई जहां आरकेष्ट्रा में काम कराया जा रहा था। वहीं बच्चियो से देह व्यापार भी कराया जा रहा था । नौ बच्चियो के साथ साथ एक बच्चे का भी रेस्क्यू किया गया है और मौके से पुलिस ने आरकेष्ट्रा चलाने वाले दो लोगो को गिरफ्तार किया । जिनसे पुछताछ की जा रही है।बच्चियो को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है और उनके परिवार वालो को सूचना दे दी गई हैं जिनके पहुंचने के बाद सभी बच्चियो को उनके परिवार वालो के हवाले कर दिया जाएगा।
बता दे कि पश्चिम बंगाल में एक बच्ची लगभग एक साल से लापता है जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी जहां से नौ अन्य लड़कियो को भी बरामद किया गया।इस मामले में गिरफ्तार आरकेष्ट्रा संचालक राम बाबू सिंह और पूजा दास है जिसकी तलाश बंगाल पुलिस को भी थी और यह दोनो मानव व्यापार के सरगना हैं जो बंगाल से बच्चियो को काम दिलाने का झांसा देकर लाते हैं और उन बच्चियो से आरकेष्ट्रा में नाच गाना के साथ देह व्यापार कराया जाता है
Comments
Post a Comment