ट्रेनो की राह देखता वाल्मीकिनगर रेलवे स्टेशन

ट्रेनो की राह देखता वाल्मीकिनगर रेलवे स्टेशन:
बगहा से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट।

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व और थारुहाट को जोड़ने वाला सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन यात्रियों के साथ साथ अब ट्रेनो के लिए भी तरास रहा है।

थारुहाट और वाल्मीकिनगर के विकास में सबसे महत्वपूर्ण कड़ी वाल्मीकिनगर रेलवे स्टेशन खुद के विकास की राह देख रहा है, अगर आप रेलवे स्टेशन पर जाएंगे तो वीटीआर और थारुहाट को रिप्रेजेंट करने वाले पिक्चर्स जरूर मिल जाएंगे। 
लेकिन यह स्टेशन इनके विकास में कदम से कदम मिला के नहीं चल पा रहा है क्योंकि एक्सप्रेस ट्रेन रुकती नहीं और पैसेजर्स ट्रेन लगभाग बंद हो चुकी है इस रूट पे।
अगर हम वीटीआर और थारुहत के विकास की बात करे तो इस स्टेशन के विकास के बिना ये संभव नहीं है।
हाला की जनप्रतिनिधि के दवारा इसके संबंध में कदम जरुर उठाये गए लेकिन अभी तक उसका कोई सकारातमक हल नहीं मिल सका है।

बताते चले की ट्रेनो की स्टॉपेज नहीं होने के कारण से दुकान वालो का भी बुरा हाल है। 
एक समय था की यहां के लिट्टी चटनी, मछली भुजा और कलाकंद कफी मशहूर हुआ करता था अब सब फिके पड़ गए है।

उम्मिद करते हैं की आने वाले समय में जरूर सकारातमक एक्शन लिए जाएंगे और वाल्मीकि नगर रोड रेलवे स्टेशन फिर से चमक उठेगा पहले की तरह।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।