प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की निर्मम हत्या।
प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की निर्मम हत्या।
खगड़िया जिला अंतर्गत गोगरी थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव में एक युवक की शव बरामद के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं। मृतक की पहचान इटहरी निवासी उमाकांत सिंह का पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गई है। घटना के सन्दर्भ में आपको बता दें की मृतक के परिजन द्वारा बीते दिनों थाना में आवेदन देकर बताया गया था कि बड़हरा निवासी एक विवाहिता का मुकेश कुमार के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा हैं जिसने 26 दिसंबर को रात्रि के 11:00 बजे घर पर बुलाया था जहां मुकेश कुमार प्रेमिका के घर पर अपनी मोटरसाइकिल से बरहरा पहुंचा था जिसके बाद मुकेश कुमार अपने घर 27 दिसंबर की शाम तक नहीं लौटा परिजन द्वारा काफी खोजबीन पर मुकेश कुमार का पता नहीं चला चल तो इसके बाद बड़हरा निवासी एक व्यक्ति की पुत्री पर आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन देकर बताया कि उसने उनके भाई की हत्या कर शव को गायब कर दिया हैं। वही थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित विवाहिता को हिरासत में ले कर पूछ-ताछ कर रहे थे। साथ ही मुकेश कुमार की खोज-बिन में काफ़ी मशक्कत कर रहे थे, जहाँ आज मंगलवार को मुकेश कुमार का शव प्रेमिका के घर के बगलवाले गड्ढे से बरामद हुई हैं। वही घटना स्थल पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार तथा थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार अपने दल बल के साथ मौजूद थे, वही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया।
Comments
Post a Comment