बगहा मदनपुर चेक पोस्ट से एक ट्रक शराब जप्त, नौरंगिया थाने को मिली बड़ी सफलता
बगहा मदनपुर चेक पोस्ट से एक ट्रक शराब जप्त, नौरंगिया थाने को मिली बड़ी सफलता
A9 भारत के लिए बगहा से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट
पश्चिमी चंपारण के नौरंगिया के मदनपुर चेक पोस्ट पर रात्रि गश्ती के दौरान सुबह 6:30 बजे नौरंगिया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी उन्होंने एक ट्रक अंग्रेजी व विदेशी शराब बरामद किया है l बिहार में ना तो शराब पीने वालों की कमी है और ना ही शराब बेचने वाले की कमी हैl पुलिस शराब तस्करी रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है फिर भी धंधा करने वाले शराब बेचने से बाज नहीं आ रहा है ठीक ऐसे ही मामला हमारे पश्चिमी चंपारण जिला के नौरंगिया थाना के अंतर्गत हरियाणा से आ रही ट्रक के अंदर 582 कार्टून अंग्रेजी एवं विदेशी शराब मधनिषेध विभाग की टीम के द्वारा बरामद हुई है, बताते चलें कि वेस्ट बंगाल की ट्रक में अंग्रेजी और विदेशी शराब लादकर ऊपर से कुछ रदी चीजें रखकर ढक दी गई थी ।
जो बिहार में शराब लाई जा रही थीl यह ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर WB23C8213 है थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि मदनपुर चेकपोस्ट यूपी और बिहार का मुख्य मार्ग हैl और आए दिन शराब तस्करी इस रास्ते से तस्करी करने की फिराक में रहते हैं इसको लेकर मदनपुर चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग हमेशा से की जाती है गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी का परिणाम है, कि हमने तरस्करो को उनके मंसूबे में कामयाब होने नहीं दियाl नवम्बर माह में बिहार के विभिन्न जिलों बेतिया, गोपालगंज व समस्तीपुर आदि जिलों में देशी शराब से हुए दर्जनों मौत के पश्चात सरकार की आलोचना होने के पश्चात बिहार सरकार ने मधनिषेध व उत्पाद विभाग में मुख्य सचिव के के पाठक को बनाया और 16 नवम्बर को प्रदेश स्तरीय शराब बंदी की समीक्षा बैठक भी किया। जिसके पश्चात पूरे प्रदेश में शराबबंदी को लेकर व्यापक स्तर पर कार्यवाही देखने को मिल रही है। भले ही कार्यवाही होती रहती है पर शराब के नए नए तरीकों के माध्यम से आने और गुपचुप व होम डिलेवरी से बिकने एवं खाली बोतलों की सार्वजनिक जगह पर फेंका हुए मिलना अपने आप में शराबबंदी पर प्रश्न चिन्ह है।
Comments
Post a Comment