मद्य निषेध को लेकर लगातार करें सघन छापेमारी : जिलाधिकारी।


मद्य निषेध को लेकर लगातार करें सघन छापेमारी : जिलाधिकारी।

दियारा एवं नदी एरिया में विशेष निगरानी सहित नियमित छापेमारी का निदेश।

एंटी लीकर टास्क फोर्स की संख्या में बढ़ोतरी करने का निदेश।

ससमय शराब विनिष्टीकरण एवं नीलामी कार्य करें पूर्ण।

संयुक्त रूप से पुलिस, उत्पाद विभाग एवं जीविका दीदियों के माध्यम से मद्य निषेध की जानकारी आमजन को देने का निदेश।

सत्त जीविकोपार्जन योजना से संबंधित व्यक्तियों को आच्छादित करने का निदेश।
 
बेतिया। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि जिले में मद्य निषेध को लेकर लगातार सघन छापेमारी अभियान चलाना सुनिश्चित किया जाय। दियारा एवं नदी एरिया में विशेष निगरानी सहित नियमित रूप से छापेमारी अभियान चलाया जाय। शराब के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा, उनके विरूद्ध विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में मद्य निषेष की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे।

जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि एंटी लीकर टास्क फोर्स की संख्या में बढ़ोतरी किया जाय। साथ ही ससमय शराब विनिष्टीकरण एवं नीलामी का कार्य पूर्ण किया जाय। उन्होंने कहा कि आमजनों के बीच मद्य निषेध से संबंधित जानकारी संयुक्त रूप से पुलिस, उत्पाद विभाग एवं जीविका दीदियों के माध्यम से कराना सुनिश्चित किया जाय।

उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति पूर्व में शराब के धंधे में लिप्त थे और वर्तमान में शराब का कारोबार छोड़ चुके हैं और आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं, उन्हें सत्त जीविकोपार्जन योजना से आच्छादित किया जाना है। यह कार्य बेहद ही महत्वपूर्ण है। डीपीएम, जीविका इसे तत्परतापूर्वक कराना सुनिश्चित करेंगे। 

जिलाधिकारी ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत दंड प्रक्रिया संहिता के तहत 110 की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। साथ ही नियमित रूप से मद्य निषेध से संबंधित कार्यों की समीक्षा एवं अनुश्रवण करेंगे।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।