बेतिया कोतवाली चौक पर एक नर्सिग होम मे डिलेवरी के दौरान एक महिला का हुआ मौत,परिजनों ने किया हंगामा

बेतिया कोतवाली चौक पर एक नर्सिग होम मे डिलेवरी के दौरान एक महिला का हुआ मौत,परिजनों ने किया हंगामा


A9भारत के लिए पश्चिमी चंपारण से अमित शुक्ला की रिपोर्ट

- बेतिया पश्चिमी चम्पारण के कोतवाली चौक हॉस्पीटल रोड मे एक नर्सिंग होम में डीलेवरी के दौरान एक महिला मरीज कविता देवी जिसका डीलेवरी के दौरान मृत्यु हो गइ। वही मृत्यु की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों मे कोहराम मच गया मृतक के परिजनों ने घटना स्थल पर किया हंगामा। वही घटना स्थल पर पहुचे नगर थाना के दारोगा अंकित कुमार ने मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर शांत करवाया साथ ही बताया कि बच्चा बिल्कुल सही है। वही मौजूद कुछ परिजनों ने बताया कि झोला छाप डाँक्टर के लापरवाही के कारन मेरा मरीज का मौत हूआ है। वही बेतिया नगर थाना के दारोगा अंकित कुमार ने बताया कि अभी परीजन के परिवार वाले आरहे हैं उसके बाद ही बताया जायेगा की आगे क्या प्रकिया होगा अभी कुछ परीजन यहा घटना स्थल पर मौजूद है, लेकिन और भी कुछ मृतक के परिजन है जो अभी आरहे हैं उसके बाद ही यह पता लग पायेगा जिन लोगों ने ऑपरेशन किया है उन लोगों पे एफआईआर होगा या नही पोस्टमार्टम होगा या नही जिस महीला का ईलाज के दौरान मृत्यु हुआ है उसका पति अजय यादव पिता जंगबहादुर यादव घर लौकरीया थाना बैरीया का रहने वाले हैं लेकिन वह अभी सही से कोई भी बात बता नही पा रहे हैं
लड़की का घर गोला घाट डुमरीया लड़की के पिता राघो यादव जिनको प्रलाईज मारा हुआ है वह भी अपने जीवन और मौत से लड़ रहे हैं। लड़की के मा और सास अभी होस मे नही है। जिसके कारण यह लोग अभी उचित बात नहीं बता पा रहे हैं,अभी मृतक के परिजन और भी है जो आरहे हैं तब जाकर यह बात फाइनल हो जायेगा कि पोस्टमार्टम होगा या नही। मृतक के परिजनों ने लगाया आरोप कहा कि ऑपरेशन के दौरान फोन से बात करके किया जा रहा था ऑपरेशन। स्थिति ख़राब होने पर बदरूल होदा एवं शबाना परवीन ने किया रेफर। मोहर्रम चौक से भी डाँक्टर ने स्थिति नाजुक देखकर कर दिया रेफर तब जाकर मोतिहारी के रहमानीया में भर्ती कराया गया जहा डाँक्टरो ने स्थिति बिगड़ते देखरकर रेफर कर दिया। उसके बाद फिर बेतिया वापस लाया गया। जहा पर बदरूल होदा एवं शबाना परवीन के द्वारा किसी अन्य डाँक्टर से फोन पर बात कर कर ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के दौरान बच्चा सही पैदा हुआ लेकिन कविता देवी का गलत तरीके से ऑपरेशन करने के दौरान मौत हो गई।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।