दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में चार की मौत।

बिग ब्रेकिंग लौरिया पश्चिमी चंपारण

दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में चार की मौत।

A9 भारत के लिए बगहा से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट


बेतिया लौरिया मुख्य मार्ग एनएच 727 के जीरिया माई स्थान के समीप  दो बाइक सवार की आमने-सामने की टक्कर में चार युवक की मौत हो गई हैं।  जिसमें एक की पहचान लौरिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया गाव निवासी राजकपूर सिह का पुत्र बलिस्टर सिंह उम्र लगभग 26 वर्ष के रूप में की गई है ।वहीं अन्य लोगों की खबर लिखे जाने तक कोई पहचान नहीं हो पाई है ।मौके पर पहुंची लौरिया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई।   जानकारी के अनुसार राज कपूर सिंह का पुत्र लौरिया से बेतिया जा रहे थे वही बेतिया से आ रहे बाइक सवार तीन व्यक्तियों की आमने सामने टक्कर हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि  दोनों बाइक पर सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।