खगड़िया में गोली मारकर एक मुर्गा व्यवसाई के पुत्र की की गई हत्या वादियों ने दिया सुबह-सुबह अंजाम खगड़िया से A9भारत के लिए गीता कुमार की रिपोर्ट
KHAGARIA :बिहार (Bihar) के खगड़िया में सुबह-सवेरे मर्डर से सनसनी फ़ैल गई है. बदमाशों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी है. इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना खगड़िया जिले के पसराहा थाना इलाके की है. यहां शनिवार की सुबह बेखौफ बदमाशों ने एक युवक का मर्डर कर दिया. मृतक युवक की पहचान विकाश कुमार के रूप में की गई है, जो वार्ड नंबर 11 के रहने वाले प्रमोद सिंह का बेटा बताया जा रहा है.
सुबह सवेरे इस बड़ी वारदात के बाद खगड़िया के पसराहा इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. घटनास्थल पर काफी ज्यादा लोगों की भीड़ जमा हो गई है. स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने के बाद फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
पसराहा थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. शुरूआती जानकारी के मुताबिक पुराने विवाद में युवक की हत्या किये जाने की बात सामने आ रही है. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की छानबीन कर रही है.
Comments
Post a Comment