सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ बिपिन रावत पत्नी समेत 14 लोग थे सवार, 13 की मौत*

*खबरें देश की *

*सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ बिपिन रावत पत्नी समेत 14 लोग थे सवार, 13 की मौत*

नई दिल्ली: चेन्नई : तमिलनाडु के कुन्नूर में वेलिंगटन आर्मी सेंटर में प्रशिक्षण के दौरान एक हेलीकॉप्टर होटल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया न्यूज एजेंसी के मुताबिक चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत सेना के कुछ उच्च अधिकारी भी सवार थे.एएनआई के मुताबिक 13 शव बरामद किए जा चुके हैं. डीएनए टेस्टिंग से शवों की पहचान की पुष्टि होगी.दुर्घटनाग्रस्त हुए सैन्य हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे. सूत्रों के अनुसार, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन सुलूर एयरबेस पहुंच रहे हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस रावत के दिल्ली स्थित घर पर पहुंच गए हैं.तमिलनाडु के वन मंत्री के रामचंद्रन भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा, मैं सीएम के निर्देश पर यहां (हेलिकॉप्टर क्रैश साइट) पहुंचा हूं. बचाव अभियान जारी है.कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, यह सुनकर दुख हुआ कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत को ले जा रहा भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मैं घटना के बारे में और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहा हूं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।