किसानों के हित के लिये कार्य करें चीनी मिल प्रबंधन : जिलाधिकारी।



किसानों के हित के लिये कार्य करें चीनी मिल प्रबंधन : जिलाधिकारी।
घटतौली होने की स्थिति में दर्ज होगी एफआईआर।

कैलेंडरिंग प्रॉपर तरीके से कराने का निदेश।

बेतिया। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि जिले के चीनी मिल प्रबंधन किसानों के हित के लिए बेहतर तरीके से कार्य करें ताकि किसानों की आमदनी बढ़ सके, वे खुशहाल रहें, उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। इस हेतु सभी प्रभेदों के गन्ना की मांग, अच्छे तरीके से गन्ना का तौल आदि कराना सुनिश्चित करें। साथ ही विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप दी जाने वाली सुविधाएं गन्ना किसानों को अवश्य दें ताकि किसी भी प्रकार की शिकायत जिला प्रशासन को नहीं मिले।

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी सूरत में घटतौली नहीं होनी चाहिए। ऐसी सूचना मिलने पर तुरंत जांच करायी जायेगी, जांचोपरांत घटतौली की सत्यतता सामने आने पर तत्काल एफआईआर दर्ज कराते हुए अग्रतर कार्रवाई की जायेगी। इसके साथ ही कैलेंडरिंग प्रॉपर तरीके से करायें ताकि किसानों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। 

समीक्षा के क्रम में चीनी मिल प्रबंधन द्वारा बताया गया कि गन्ना प्रभेदों की बुआई करते समय किसान मात्र 4 इंच ही खुदाई करते हैं, जिससे वाटर लॉगिंग की स्थिति में फसल खराब हो जाती है। गन्ना किसानों को कम से कम 6-8 इंच की खुदाई करने के उपरांत ही गन्ना की बुआई की जानी चाहिए ताकि वॉटर लॉगिंग की स्थिति में फसल को नुकसान होने से बचाया जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।