राष्ट्रीय प्रेस दिवस समारोह का हुआ आयोजन।
राष्ट्रीय प्रेस दिवस समारोह का हुआ आयोजन।
बेतिया। राष्ट्रीय प्रेस दिवस, 2021 के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन आज समाहरणालय सभाकक्ष में अपर समाहर्ता, पश्चिम चम्पारण, श्री नंदकिशोर साह की अध्यक्षता सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिले के प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण सहित जिलास्तरीय पदाधिकारीगण शामिल हुए।
राष्ट्रीय प्रेस दिवस, 2021 पर विषय पर आयोजित परिचर्चा कार्यक्रम में श्री राजीव रंजन झा, श्री प्रेमचंद पाण्डेय, श्री मधुकर मिश्रा, श्री कृष्णकांत मिश्र, श्री अवधेश शर्मा, श्री अमानुल हक, श्री मृत्युंजय दूबे, श्री आदित्य कुमार दूबे सहित अन्य मीडिया प्रतिनिधिगण द्वारा Who is not, Afraid of Media ? पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये। परिचर्चा के दौरान कुछेक मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा कुछ अन्य मुद्दे उठाये गये। इस पर अपर समाहर्ता ने कहा कि आपके द्वारा उठाये गये मुद्दों को जिलाधिकारी महोदय के समक्ष रखा जायेगा तथा उसका शीघ्र निराकरण कराया जायेगा।
अपर समाहर्ता, पश्चिम चम्पारण द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सभी मीडिया प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी गयी है। उन्होंने कहा कि 16 नवंबर को ही भारतीय प्रेस परिषद ने काम करना शुरू किया था। यह परिषद एक निगरानी संस्था है जो यह सुनिश्चित करती है कि प्रेस उच्च मानकों को बनाए रखें और किसी प्रभाव एवं धमकी के आगे नहीं झूके। भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना दिवस को ही प्रतिवर्ष राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं प्रेस को मिलकर समाज, जिला, राज्य एवं देश के तरक्की में अपना बहुमूल्य योगदान देना चाहिए।
परिचर्चा में अपर समाहर्ता, श्री अनिल कुमार, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री बालेश्वर कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, म0 गजाली ने भी अपने मंतव्य रखें। इस अवसर पर जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्री राजीव कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्री राजकुमार सिन्हा, श्रीमती पूर्णिमा कुमारी आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment