पश्चिम चंपारण जिला में 75 वे आजादी के अमृत महोत्सव एवं नमामि गंगे के तहत गंगा उत्सव के अंतर्गत 1 नवंबर से 3 नवंबर 2021तक नदी

पश्चिम चंपारण जिला में 75 वे आजादी के अमृत महोत्सव एवं नमामि गंगे के तहत गंगा उत्सव के अंतर्गत 1 नवंबर  से 3 नवंबर 2021तक नदी महोत्सव 2021 मनाया जा रहा है। इस शुभ- अवसर पर पश्चिम चंपारण जिला में उपविकास आयुक्त महोदय की अध्यक्षता में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिला के MJK हॉस्पिटल में रक्त दान शिविर का आयोजित किया गया, जिसमें 20 लोगो के द्वारा रक्त दान किया गया। 
जिला के बैरिया प्रखण्ड के उत्तरी पटजिरवा के पूजहा घाट पर उपविकास आयुक्त महोदय के द्वारा ग्रामीणों के साथ दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाया गया साथ ही हस्ताक्षर अभियान चला कर लोगो ने नदियों की साफ-सफाई एवं गंदगी मुक्त बनाने को लेकर लोगो को जागरूक किया गया।
साथ ही जिला के राज्य संपोषित बालिका विद्यालय में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस शुभ -अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा बेतिया, जिला सलाहकार CB&IEC, जिला सलाहकार SLWM, कार्यक्रम पदाधिकारी बैरिया, आगनवाड़ी सेविका, सभी स्वच्छता कर्मी एवं ग्रामीणों ने भाग लिया।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।