#बिहार_सरकार_के_शराबबंदी_कानून_की_उड़ती_धज्जियां#विगत_3_माह_के_अंदर_जिले_में_ज़हरीली_शराब_का_दूसरा_तांडव#काल_के_गाल_में_समायें_दर्जनों_लोग #चुनावी_दौर_में_ज़हरीली_शराब_से_इतनी_मौतों_का_ज़िम्मेवार_कौन ?#प्रशासन_को_शराब_दिखती_कहीं_नहीं_है_पर_बिक

#बिहार_सरकार_के_शराबबंदी_कानून_की_उड़ती_धज्जियां
#विगत_3_माह_के_अंदर_जिले_में_ज़हरीली_शराब_का_दूसरा_तांडव

#काल_के_गाल_में_समायें_दर्जनों_लोग 

#चुनावी_दौर_में_ज़हरीली_शराब_से_इतनी_मौतों_का_ज़िम्मेवार_कौन ?

#प्रशासन_को_शराब_दिखती_कहीं_नहीं_है_पर_बिकती_गांव_से_लेकर_शहर_तक_है

#मधनिषेध_विभाग_व_पुलिस_की_कार्यवाही_महज_खानापूर्ति



नौतन प्रखंड के दक्षिणी व उत्तरी तेलुहां पंचायत अंतर्गत जहरीली शराब पीने से दर्जनों लोगों की मौत से जहां पूरे जिले में हड़कंप मच गया है, वहीं नौतन प्रखंड की दीपावली अंधेरी रात में बदल गई है। इसके साथ ही पूरे दक्षिणी व उत्तरी तेल्हुआ ग्राम में कोहराम मच गया है। सूचना पाकर पत्रकारों का दल जब दक्षिणी तेल्हुआ पहुंचा तो चारों तरफ चीख-पुकार और महिलाओं के चित्कार व क्रंदन से दिल दहल उठा। हजारों लोगों की भीड़ जगह जगह इकट्ठा थे तथा कोहराम मचा हुआ था। सूचना पाकर घटनास्थल पर सबसे पहले सदर एसडीएम विनोद कुमार तथा एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय सदल बल के साथ पहुंच कर स्थिति का मुआयना किया। इसी बीच सीविल सर्जन बीरेन्द्र कुमार भी अपने मेडिकल टीम के साथ मृतकों के गांव उनके घर पहुंचे।

 उसके बाद घटनास्थल पर जिलाधिकारी कुंदन कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक चंपारण रेंज प्रणव कुमार प्रवीण तथा पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा एक बड़े काफिले के साथ पहुंचे एवं स्थिति का जायजा लिया। जहां उन्हें जगह-जगह ग्रामीणों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा।

ग्रामीणों के अनुसार बुधवार की शाम दक्षिणी तेल्हुआ पंचायत के वार्ड नंबर 1,2 ,3, तथा 4 के दर्जनों लोगों ने गांव के चमर टोली निवासी मुन्ना राम के दुकान पर देसी शराब का सेवन किया था। उसके बाद इन लोगों की स्थिति बिगड़ने लगी और सुबह 8:00 बजे तक 9 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग बुरी तरह पीड़ित बताए गए हैं जिनका इलाज जीएमसीएच बेतिया सहित विभिन्न जगहों पर की जा रही है। ग्रामीणों  ने इस घटना के  लिए नौतन पुलिस को जिम्मेवार बता रहा है। बात चाहे जो भी हो यह एक गंभीर जांच का विषय है। जहरीली शराब से मरने वालों में वार्ड नंबर 4 के बच्चा यादव, महाराज यादव, वार्ड नंबर एक के हनुमत सिंह, वार्ड नंबर 3 के मुकेश राम, वार्ड नंबर 2 के जवाहर सहनी, झंखरा निवासी रमेश सहनी, रामप्रकाश राम, हासिम खां, ठग हजरा, सिकंदर राम, एवं देवेन्द्र राम आदि शामिल हैं। और जिन चार लोगों की इलाज चल रही है उनमें सीमा साह, मकोदर चौधरी, ओमप्रकाश राम एवं शिव लखन राम शामिल हैं।

वहीं ग्रामीण सूत्रों के द्वारा यह भी बताया गया कि 2 लोगों के मरने के बाद आनन फानन में अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। साथ ही ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सुबह से पुलिस को सूचना दी जा रही थी परन्तु लगभग 10 बजे के बाद ही पुलिस आई और 11 बजे तक सभी मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा भी नहीं गया। हालांकि जिलाधिकारी के आने के पूर्व सभी मृतकों के घरों के पास ऐंबुलेंस लग गया था। जांच को पहुंचे पुलिस उप महानिरीक्षक प्रणव कुमार प्रवीण स्वयं मृतकों के परिजनों से ब्यान लेते नजर आएं। जहां परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस के लापरवाही के खिलाफ भी अपना ब्यान दर्ज कराया।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।