दिनांक 10.11.2021 आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विधिक जागरूकता एवं आउटरीच अभियान के अंतर्गत माननीय राष्ट्रीय
दिनांक 10.11.2021 आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विधिक जागरूकता एवं आउटरीच अभियान के अंतर्गत माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ,नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार ,पटना के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार ,पश्चिम चंपारण के तत्वाधान में देश में10 नवंबर से 14 नवंबर 2021तक विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।इसी क्रम में विधिक जागरूकता -सह-प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन सागर पोखरा छठ घाट के प्रांगण में श्री विजय आनंद तिवारी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष, जिला विधिक प्राधिकार, पश्चिम चंपारण के द्वारा विधिवत शुभारंभ फीता काटकर किया गया ।प्रदर्शनी में लगे गीतांजलि कुमारी ,वर्ग दशम ,विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,बेतिया की छात्रा के द्वारा बनाए गए पेंटिंग की माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा प्रशंसा की गई ,श्री राज नारायण निगम (अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश) श्री योगेश शरण त्रिपाठी (अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार ,पश्चिम चंपारण) ,श्री अनिल कुमार राय (वरीय उप समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ),श्री विनोद कुमार सिंह (वरीय उप समाहर्ता बेतिया राज मैनेजर )श्री लक्ष्मण प्रसाद (बेतिया नगर आयुक्त) श्री राकेश डिक्रूज (जिला समन्वयक, विधिक साक्षरता क्लब )श्री अरशद अयूब (पैनल अधिवक्ता), श्री आदर्श गौतम (सहायक कर्मी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार) पारा विधिक स्वयंसेवक ,श्री नरेश कुमार ,श्री रंजीत कुमार बैठा, प्रियंका कुमारी, नूतन कुमारी गुप्ता मनीष कुमार (नगर मिशन प्रबंधक, नगर निगम )बेतिया सहित अन्य उपस्थित रहेl
Comments
Post a Comment