10 लिटर चुलाई शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार

10 लिटर चुलाई शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार
A9भारत के लिए पश्चिमी चंपारण से अमित शुक्ला कि रिपोर्ट

पश्चिम चम्पारण के बेतिया मनुआपुल ओपी क्षेत्र के पतरखा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 10 लिटर देशी चुलाई शराब के साथ राजेश मांझी को गिरफ्तार किया है।

देशी चुलाई शराब पीने से जिले के दो दो थानों में दर्जनों मौतों के बाद भी चुलाई शराब का लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में मिलना कभी भी बड़े अनहोनी करा सकती है। ऐसे में बेतिया पुलिस को तत्परता दिखाते हुए अपने क्षेत्रों में लगातार सघन छापेमारी करते रहकर शराब कारोबारियों पर नकेल कसने की जरूरत है

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।