शादी की नीयत से शिक्षक ने छात्रा को किया अगवा:शिक्षक की पत्नी ने ही बताई वारदात की बात; गोरखपुर स्टेशन पर हुई थी लापताबेतिया

शादी की नीयत से शिक्षक ने छात्रा को किया अगवा:शिक्षक की पत्नी ने ही बताई वारदात की बात; गोरखपुर स्टेशन पर हुई थी लापता
बेतिया 
शिक्षक डीके पांडेय।
शादी की नीयत से शिक्षक ने छात्रा का अपहरण कर लिया। मामला बेतिया बानुछापर ओपी थानाक्षेत्र के एक गांव का है। मामले में छात्रा के स्वजनों ने बेतिया मुफस्सिल थानाक्षेत्र के बानुछापर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई। वहीं, मुफस्सिल थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि प्राथमिकी में कमलनाथ नगर के कोचिंग संचालक डीके पांडेय उर्फ देव कुमार पांडेय, उसके पिता परमेश्वर पांडेय, परमेश्वर पांडेय की पत्नी शीला देवी, नरकटियागंज पांडेय टोला के सुधीर पांडेय को आरोपी बनाया गया है। लड़की की खोजबीन की जा रही है।

प्राथमिकी में छात्रा के पिता ने बताया कि उसकी बेटी देव कुमार पांडेय के कमलनाथ नगर स्थित कोचिंग संस्थान में पढ़ने जाती थी। विगत 12 सितंबर को अपनी दादी और चाचा के साथ अहमदाबाद जा रही थी। लेकिन, गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से उतरी और गायब हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला। इसी बीच आरोपी देव कुमार पांडेय की पत्नी ने फोन कर पति द्वारा लड़की के अपहरण की बात बताई।

जानकारी होने पर स्वजनों ने पूछताछ की तो आरोपी गाली-गलौज करने लगा। खानदान खत्म करने की धमकी दी। छात्रा के स्वजनों ने आशंका जताई है कि उसकी बेटी का अपहरण का किसी दलाल से बेच दिया गया या उसकी हत्या कर दी गई है। पुलिस मामले में FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। पुलिस दावा भी कर रही है कि बहुत ज्यादा लड़की को बरामद कर लिया जाएगा। इधर, शिक्षक अपना कोचिंग बंद कर फरार चल रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।