जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतगणना कार्य का लिया गया जायजा।


जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतगणना कार्य का लिया गया जायजा।
सुरक्षा की चाक-चौबंद है व्यवस्था। सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में हो रहा मतगणना कार्य।

प्रत्येक टेबुल की करायी जा रही है निर्बाध वीडियोग्राफी।

बेतिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज दिनांक 10.10.2021 को स्थानीय बाजार समिति के प्रांगण में संचालित मतगणना कार्य का जायजा लिया गया तथा अधिकारियों एवं कर्मियों को मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने का निदेश दिया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बारी-बारी से मतगणना हेतु बनाये गए सभी हॉलों में भ्रमण किया गया तथा अधिकारियों एवं कर्मियों से मतगणना की जानकारी प्राप्त की गई। 

एसडीएम, नरकटियागंज एवं निर्वाची पदाधिकारी, नरकटियागंज द्वारा बताया गया कि मतों की गणना शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष तरीके से हो रहा है। चुनाव में विजयी अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। मतों की गणना राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जा रहा है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, एसडीएम, नरकटियागंज, आदर्श आचार संहिता-सह-विधि-व्यवस्था कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, श्री विनोद सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।