मृतक मनकुश कुमार उम्र 5 वर्ष पिता नंदकिशोर यादव ग्राम पुरंदरपुर वार्ड नंबर 12 नौतन थाना क्षेत्र

मृतक मनकुश कुमार उम्र 5 वर्ष पिता नंदकिशोर यादव ग्राम पुरंदरपुर वार्ड नंबर 12 नौतन थाना क्षेत्र 10 तारीख को तकरीबन 6:00 बजे शाम गांव के ही सुखम चौधरी के बाइक से लगी ठोकर जिसको लेकर बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने गोरखपुर रेफर कर दिया गोरखपुर डॉक्टर को दिखाने के तुरंत डॉक्टर लखनऊ रेफर कर दिया लखनऊ दिखाने के बाद डॉक्टर जवाब दिया कि बच्चा नहीं बचेगा ले जाइए घर बेतिया लाने पर फिर से जीएमसीएच में भर्ती करा गया चिकित्सक फिर से पटना पीएमसीएच रेफर कर रही रहे थे की बच्चे ने तोड़ दी दम 
पहले मारा ठोकर बाइक के बंपर में फस गया कॉलर कुछ दूर तक घसीटा ले गया फिर लात से मार कर भागा शुभम चौधरी और उसके बच्चे बतादे शुभम चौधरी वहीं पर आटा पीसने के लिए आया हुआ था तेज गति होने के कारण दिया घटना को अंजाम परिजन में मातम के साथ-साथ आक्रोश हूं दिखाई दे रहा है

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।