मृतक गीता देवी उम्र 40 पति अशोक महतो ग्राम बलुआ रमपुरवा वार्ड नंबर 18 बैरिया थाना क्षेत्र रात्रि
मृतक गीता देवी उम्र 40 पति अशोक महतो ग्राम बलुआ रमपुरवा वार्ड नंबर 18 बैरिया थाना क्षेत्र रात्रि में बात विवाद पर अपने नहियर जाने के लिए निकली महिला गांव के ही महिला ने अपने घर दीया शरन बोली सुबह चलकर बात को समझ बूझ लिया जाएगा रात बिताने के बाद सुबह लगभग 6:00 बजे करीबन गांव के ही पड़ोसी मंजूर आलम के साथ जैसे ही द्वार पर पहुंचे परिवार के सभी सदस्य मारने पीटने लगे ईट पत्थर लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला मरने के उपरांत पूरे परिवार घर छोड़ भाग निकले गांव के द्वारा गीता के पिताजी को फोन कर मामला को बताया गया जब उसके पिता वहां पहुंचे तो देखते हैं उनकी बेटी मरी पड़ी हुई थी और घर पर कोई सदस्य नहीं था पुलिस को सूचित किया गया पुलिस लाश को कब्जे में लेकर बेतिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया पिता का कहना है शादी के उपरांत पैसे के लेनदेन चलते हमेशा मेरी बेटी को प्रताड़ित करता था उसका पति मेरी बेटी की दो संतान एक बेटी एक बेटा जिसमें बेटी की शादी में जो बन सका मदद किया अब फिर से ₹500000 की मांग की जा रही थी मैं गरीब आदमी कहां से लाऊं पैसे
Comments
Post a Comment