सेवा निवृत्त शिक्षक दिवंगत कपिलदेव बाबू को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि*खगड़िया, 30 सितम्बर 2021

*सेवा निवृत्त शिक्षक दिवंगत कपिलदेव बाबू को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि*
खगड़िया, 30 सितम्बर 2021
          सदर प्रखण्ड के नन्हकू मंडल टोला स्थित मेनका-कार्तिकेय सदन में जनता उच्च विद्यालय मानसी  से सेवा निवृत हुए शिक्षक स्मृतिशेष स्वर्गीय  कपिलदेव प्रसाद यादव के याद में ग्रामीणों के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उनके तैलचित्र पर भावपूर्ण माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर  श्रद्धांजलि दी गई।मौके पर समाजसेवी आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तृत रूप से  चर्चा करते हुए कहा कि  कपिलदेव बाबू योग्य शिक्षक के रूप में जहां अपना पहचान बनाये वहीं  सेवा निवृत होंने के उपरांत समाजिक कार्यों  में लगातार योगदान देते रहे।वे एक सच्चे समाज सुधारक थे।उनके नहीं रहने से सामाजिक स्तर पर आयोजित हर कार्यक्रम में उनकी कमी सदा खलते रहेगी।उन महामानव के जीवनवृत्त प्रासंगिकता सदैव स्मरणीय रहेगा। उन्होंने ग्रामीण युवाओं से कहा कि उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लें यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।
         इस अवसर पर संत कार्तिक दास पासवान,रामाशिष पासवान अधिवक्ता, संजय कुमार अधिवक्ता,शशि भूषण शर्मा, सच्चिदानन्द प्रदीप, चन्देश्वरी महन्त, अर्जुन महन्त, सुवोध पासवान, ईशा देवी, क्रांति देवी, सविता देवी, हरिवंश कुमार, रघुवंश यादव,, अंकेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, सरोज पासवान,राजीव कुमार,विजेन्द्र कुमार,सुमन कुमार यादव,  बिभूति कुमार ज्वाला, रंजन साह, जीवन शर्मा,सज्जन पोद्दार, रूपेश पोद्दार, राहुल कुमार यादव, गौतम कुमार,अरूण रजक, सूर्यवंश कुमार एवं शिवम कुमार आदि दर्जनों ग्रामीणों ने स्वर्गीय कपिलदेव प्रसाद यादव के जीवन वृतांत पर  चर्चा करते हुए उन्हें सच्चे अर्थों में मार्गदर्शक बताया।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।