पर्व/त्यौहार के अवसर पर ट्रेन, बस के माध्यम से जिले में आने वाले व्यक्तियों की कोविड-19 टेस्टिंग कराये : जिलाधिकारी।

पर्व/त्यौहार के अवसर पर ट्रेन, बस के माध्यम से जिले में आने वाले व्यक्तियों की कोविड-19 टेस्टिंग कराये : जिलाधिकारी।
केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु आदि  वाले जगहों से आने वाले व्यक्तियों पर रखें विशेष नजर।

सार्वजनिक स्थलों, भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर कैम्प लगाकर कोविड-19 टेस्टिंग कराने का निदेश।

बेतिया। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि पर्व/त्यौहार को लेकर केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु आदि  जगहों से ट्रेन, बस से जिले में आने वाले व्यक्तियों की रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर कोविड-19 की जांच अनिवार्य रूप से की जाय। अगर किन्ही व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण परिलक्षित होते हैं तो उन्हें तत्काल समुचित चिकित्सीय व्यवस्था मुहैया करायी जाय। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देश के अनुरूप अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। उन्होंने निदेश दिया कि कोविड-19 जांच केन्द्र पर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाय। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में जिले में की जा रही कोविड-19 टेस्टिंग की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 जांच हेतु रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सार्वजनिक स्थलों पर क्योस्क का निर्माण कराया जाय तथा जांच हेतु सभी संसाधन, मेडिकल स्टॉफ की तैनाती की जाय। कोविड-19 जांच केन्द्र पर पंजी का संधारण किया जाय जिसमें किन-किन व्यक्तियों की जांच की गयी का विस्तृत जानकारी संकलित करें। जांच केन्द्र पर एंबुलेंस की व्यवस्था भी रखें ताकि आपात स्थिति में मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा के लिए स्वास्थ्य संस्थानों पर पहुंचाया जा सके।

समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप टेस्टिंग की प्रगति अपेक्षाकृत कम है। इसे अभियान चलाकर पूर्ण करना होगा। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग के माध्यम से ही कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो सकती है तथा कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मी अलर्ट रहकर टेस्टिंग हेतु निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करें। सिविल सर्जन को टेस्टिंग कार्य का लगातार समीक्षा एवं अनुश्रवण करने हेतु निदेशित किया गया है। 

जिलाधिकारी द्वारा जिलेवासियों से अपील की गयी है कि पर्व/त्यौहारों के अवसर पर जिले में वापस आने वाले व्यक्ति अनिवार्य रूप से टेस्टिंग करायें। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर अगर किन्ही कारणों से उनकी कोविड-19 जांच नहीं हो पाने की स्थिति में नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर अवश्य जांच करायें। स्वयं तथा अपने परिवारजनों का ख्याल रखें। सजग एवं सतर्क रहें, कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन अनिवार्य रूप से करें। मास्क पहने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी डीपीएम आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।