घर-घर जाकर लाभार्थियों को कोविड-19 टीकाकरण से करें लाभान्वित : जिलाधिकारी।

घर-घर जाकर लाभार्थियों को कोविड-19 टीकाकरण से करें लाभान्वित : जिलाधिकारी।

सेकेन्ड डोज लेने वाले व्यक्तियों को प्राथमिकता के तौर पर दिलाएं कोविड-19 टीका।

बेतिया। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज कार्यालय प्रकोष्ठ में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि घर-घर जाकर लाभार्थियों को कोविड-19 टीकाकरण से लाभान्वित करना होगा। इस हेतु आशा कार्यकर्ता के माध्यम से हाउस-टू-हाउस सर्वें करायें। सर्वें में आशा कार्यकर्ता के पोषक क्षेत्र के एक भी व्यक्ति छूटे नहीं, इसका विशेष ध्यान रखा जाय। हाउस-टू-हाउस सर्वें में एक परिवार के कितने व्यक्तियों को फर्स्ट डोज, कितने को सेकेन्ड डोज दिया जा चुका है, कौन से सदस्य बाहर कार्य करते हैं आदि की जानकारी संकलित की जाय तथा अबतक कोविड-19 टीका नहीं लेने वाले व्यक्तियों को टीका से लाभान्वित किया जाय।

सिविल सर्जन को निदेश दिया गया कि जो व्यक्ति फर्स्ट डोज ले लिये हैं और सेकेन्ड डोज के लिए उपर्युक्त समय हो गया है, उन्हें एसएमएस, कॉल या अन्य माध्यमों से सेकेन्ड डोज लेने के लिए उत्प्रेरित करें तथा टीका दिलायें। साथ ही केयर, डब्ल्यूएचओ, एमओआईसी, आशा फेसिलेटर आदि के साथ समीक्षा बैठक करें तथा टीकाकरण कार्य का लगातार अनुश्रवण एवं निरीक्षण भी करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को फर्स्ट डोज एवं सेकेन्ड डोज से लाभान्वित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को मिशन मोड में तत्परतापूर्वक कार्य करना होगा। वैक्सीनेशन अत्यंत ही महत्वपूर्ण है, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता या कोताही बरतने वाले अधिकारियों, कर्मियों के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी। 

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी डीपीएम आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।