बेतिया में 1 करोड़ की चरस के साथ 4 गिरफ्तार:पुलिस ने तस्करों के पास से 8 KG 225 ग्राम चरस किया बरामदबेतिया6 घंटे पहलेजब्त चरस के साथ गिरफ्तार तस्कर।
बेतिया में 1 करोड़ की चरस के साथ 4 गिरफ्तार:पुलिस ने तस्करों के पास से 8 KG 225 ग्राम चरस किया बरामद
बेतिया6 घंटे पहले
जब्त चरस के साथ गिरफ्तार तस्कर।
बेतिया पुलिस ने 8 किलो 225 ग्राम चरस के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन चोरी की बाइक भी जब्त की गई है। पुलिस ने यह कार्रवाई बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के आदेश पर की। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत एक करोड़ से ऊपर आंकी गई है।
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि चनपटिया थाना क्षेत्र के पिपरा वार्ड 5 निवासी चंदेश्वर प्रसाद उर्फ सतीश कुमार, गोपालपुर थाना क्षेत्र के बैसाखवा वार्ड 7 निवासी तारकेश्वर पटेल, मझौलिया थाना क्षेत्र के बथना वार्ड 4 निवासी मोहम्मद अलीम उर्फ नुरैन तथा नेपाल के परसा जिला अंतर्गत पोखरिया थाना क्षेत्र के भिस्वा वार्ड सात निवासी राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 8 किलो 225 ग्राम चरस, चोरी की तीन बाइक और दो सेलफोन जब्त किया गया है।
बुधवार की रात एसपी को गुप्त सूचना मिली कि स्टेशन चौक स्थित राजेंद्र होटल के पास चरस तस्कर गिरोह के सदस्य आने वाले हैं। सूचना पर एसपी ने सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित हर कार्रवाई का आदेश दिया। टीम स्टेशन चौक पर छापेमारी कर राजेंद्र होटल से चंदेश्वर प्रसाद उर्फ सतीश व तारकेश्वर पटेल को दबोच लिया। दोनों के पास से 4 किलो 450 ग्राम चरस, एक बाइक व एक सेलफोन बरामद किया गया।
फिर सतीश के निशानदेही पर टीम हरीवाटिका चौक पर छापेमारी की। जहां से राकेश कुमार व मोहम्मद आलीम को गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास से पुलिस ने 3 किलो 775 ग्राम चरस, एक सेलफोन व दो बाइक जब्त की। एसपी ने बताया कि मामले में नगर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी में एसडीपीओ के अलावे नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर, नगर थाना के मुमताज आलम, अनिरुद्ध कुमार पडित, पंकज कुमार, जिला आज सूचना इकाई प्रभारी खालिद अख्तर, राजीव कुमार रजक, अरविंद कुमार व सिपाही कमलेश कुमार, बबलू कुमार, कुंदन कुमार, हितेश कुमार शामिल रहें।
Comments
Post a Comment