ब्रेकिंग न्यूज़ खगड़िया जिले के गोगरी थाना अंतर्गत गणपति ज्वेलर्स के संचालक टुनटुन कुमार के पुत्र बाबुल कुमार के साथ जवाहर साह उर्फ भोला शाह

ब्रेकिंग न्यूज़ खगड़िया जिले के गोगरी थाना अंतर्गत गणपति ज्वेलर्स के संचालक टुनटुन कुमार के पुत्र बाबुल कुमार के साथ जवाहर साह उर्फ भोला शाह पिता स्वर्गीय सागर शाह एवं सनी कुमार पिता जवाहर शाह मुश्कीपुर फतेहपुर निवासी ने पहले स्वर्ण व्यवसाई के साथ गाली गलौज किया फिर लूटपाट करने लगा विरोध करने पर स्वर्ण व्यवसाई के पुत्र बाबुल कुमार बेरहमी से लोहे के रड से सर पर मार दिया जिससे वह लहूलुहान हो गया शोर करने पर वहां का स्थानीय लोगों ने आकर उसे बचाने के साथ-साथ  मौके पर ही पिता-पुत्र जवाहर साह और सनी कुमार को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया स्वर्ण व्यवसाई बाबुल कुमार का इलाज रेफरल अस्पताल गोगरी में किया गया डॉक्टरों के मुताबिक अभी वह खतरे से बाहर है
A9 भारत के लिए खगड़िया से अजय कुमार की   ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।