हिन्दू केवल एक धर्म ही नहीं, मानव समाज की अध्यात्म आधारित जीवन पद्धति: कामेश्वर चौपाल*

*हिन्दू केवल एक धर्म ही नहीं, मानव समाज की अध्यात्म आधारित जीवन पद्धति: कामेश्वर चौपाल* 

बेतिया। 
हिन्दू केवल एक धर्म या सम्प्रदाय ही नहीं,जीवन जीने की विशुद्ध अध्यात्म विज्ञान पर आधारित एक पद्धति है। 
जहां 'सर्वे भवन्तु सुखिनः' अर्थात सभी सुखी हों। 
इसका ही पाठ पढ़ाने की परंपरा और संदेश  मूल हिन्दू दर्शन है। हमारे पूर्वजों ने परोपकार को सबसे बड़ा पुण्य और दूसरे को कष्ट पहुंचाने को सबसे बड़ा पाप माना है। 
तभी तो हमारे धेय श्लोक में कहा गया है कि 'परोपकारः पुण्याय, पापाय परपीडनम्। 

उक्त बातें कामेश्वर चौपाल  वे हरिवाटिका स्थित चम्पारण विवाह भवन में आयोजित विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं के तीन दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को बतौर अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि 'हमारे वेद पुराणों में संग्रहित इनके जैसे हजारों श्लोक उदात्तम मानववाद की पराकाष्ठा को परिभाषित करते हैं। वास्तव में यही हमारा शौर्य भी है। श्री चौपाल ने यह भी कहा कि सामाजिक समन्वय ही सम्पूर्ण मानव समाज का विकास का आधार हो सकता है। 
इसके लिये जरूरी है कि आपसी सौहार्द और संवाद का तंत्र मजबूत बने। 
इस मौके पर  निवर्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने मंचासीन आदरणीय कामेश्वर चौपाल जी (दक्षिण बिहार प्रांत अध्यक्ष सह श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र संस्थापक सदस्य अयोध्या), श्री अशोक श्रीवास्तव जी (क्षेत्र संपर्क प्रमुख), जन्मेजय जी (क्षेत्र संयोजक बजरंग दल),  राणा रणवीर सिंह जी (विभाग संपर्क प्रमुख), विनय जी (विभाग मंत्री), को अंगवस्त्र और श्री मद्भागवत गीता से सम्मानित किया ।
मौके पर दीपक वर्मा जी (जिला कार्याध्यक्ष), नीरज कुमार (जिला अध्यक्ष), रमन गुप्ता (जिला मंत्री), सुजीत सोनी (जिला कोषाध्यक्ष), सोनू कुमार (जिला संयोजक), सुनील जायसवाल (जिला उपाध्यक्ष), जितेंद्र श्रीवास्तव जिला सह मंत्री, राजू सोनी (जिला उपाध्यक्ष) के साथ साथ चकिया, मोतिहारी, रक्सौल, बगहा, बेतिया इत्यादि पांचों संगठनात्मक जिलों से लगभग 300 प्रमुख कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।