समूचे जिले में बारिश की फुहार के बीच उत्सवी माहौल में वैक्सीनेशन के लिए मेगा कैम्प का आयोजन।



समूचे जिले में बारिश की फुहार के बीच उत्सवी माहौल में वैक्सीनेशन के लिए मेगा कैम्प का आयोजन।

जिलाधिकारी द्वारा फीता काटकर मेगा कैम्प की शुरुआत की गई।

निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन से लाभान्वित करने का निदेश।


बेतिया। आज दिनांक 17.09.2021 को समूचे जिले में उत्सवी माहौल में वैक्सीनेशन के लिए मेगा कैम्प का आयोजन किया गया है। बारिश के फुहार के बीच लाभार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। लाभार्थी कोविड-19 टीका लेने के लिए खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। लाभार्थियों की सुविधा के मद्देनजर जिले में कुल 356 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। सभी टीका करण केंद्रों पर मेडिकल टीम सिरिंज, वैक्सीन आदि आवश्यक संसाधनों के साथ ससमय पहुँच गए थे। 

टीका करण स्थल पर सभी अधिकारी, मेडिकल टीम पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण द्वारा प्रत्येक घंटे की रिपोर्ट पर निगाह रखी जा रही है। साथ ही उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, सभी एसडीएम वैक्सीनेशन कार्य का लगातार अनुश्रवण एवं समीक्षा कर रहे हैं। 

जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र, उतरवारी पोखरा पर बनाये गए टीकाकरण केंद्र का फीता काटकर मेगा कैम्प की शुरुआत की गई। इसी के साथ समूचे जिले में निर्धारित समय के अनुसार टीकाकरण का मेगा कैम्प एक साथ प्रारम्भ किया गया। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा कई अन्य टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि समूचे जिले में निर्धारित समय पर टीकाकरण का कार्य प्रारंभ होने की सूचना है, जो बहुत ही अच्छी बात है। लाभार्थी उत्साहित होकर टीका लेने के लिए आ रहे हैं। उन्होंने निदेश दिया कि लाभार्थियों को टीका लगाने के साथ ही कोविन पोर्टल पर अपडेशन का कार्य रियल टाइम में कराना सुनिश्चित करें।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।